
✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- बनारस की सबसे बड़ी शानदार होटल 90 कमरों वाली
बनारस कोठी और रिवर पैलेस पर चला बुलडोजर-
होटल के मालिक का कहना है, आसपास 27 होटल है वह अवैध ना होकर सिर्फ मुस्लिम की होटल अवैध बता निशाना बनाया गयाl अगर क्षेत्र में बनारस कोठी बनास रिवर होटल अगर अवैध है तो बाकी 27 होटल वैध कैसे
होटल के मालिक का यही कहना है की अधिकारियों द्वारा पैसे मांगे जाते थे हर हफ्ता 50000 देते थे और और जब पैसे देने से इनकार किया पैसे नहीं दिया।
रंगम फिल्म्स के माध्यम से कलाकार बनें और अपनी कलात्मक प्रतिभा को निखारें –
अधिकारियों ने बुलडोजर चला दिया होटल पर उनके पास सारे कागज सारे सबूत होने पर भी होटल के मालिक का यह भी कहना है कि अवैध थी तो 20 साल होटल कैसे वहां वहां रहीl होटल मालिक का यह भी कहना है कि मुसलमान की वजह से निशाना बनाया गया है आपको 27 होटल ऐसे भी जिनके लाइसेंस नहीं है अवैध है नाम बाई नाम बताया यह भी बताया कि अधिकारियों के अंदर हिम्मत नहीं कि बुलडोजर चला सके उन लोगों की होटल पर।