वाराणसी

04 नफर शातिर वाहन चोर 1 अदद होण्डा साइन मोटरसाइकिल के साथ थाना पुलिस चौक द्वारा गिरफ्तार किया गया –

✍️नवीन तिवारी

वाराणसी– पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी महोदय व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध महोदय के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी विमल कुमार मिश्र की टीम व सर्विलांस टीम कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा दिनांक 23.03.2024 को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में मु0अ0सं0- 26/2024 धारा 379/411/414 IPC से सम्बन्धित चार नफर अभियुक्तगण 1.सौरभ पाण्डेय पुत्र मिथिलेश पाण्डेय नि0 ग्राम आरीपुर पोस्ट लावा थाना नोनहरा गाजीपुर, उम्र 24 वर्ष 2.प्रियाशु सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी ग्राम हेतिपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष, 3.मनीष तिवारी पुत्र राजीव तिवारी निवासी ग्राम हेतिपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष, 4.चन्दन यादव पुत्र बृजमोहन यादव निवासी दिलदारनगर भदौरा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र 21 वर्ष को चोरी के 1 अदद होण्डा साइन मोटरसाइकिल के साथ सिन्धिया घाट के पास से दिनांक 23.03.2024 गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

घटना का विवरणः-

*दिनांक 26.02.2024 को थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी पर एक होण्डा साइन मोटरसाइकिल की चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर चोरी हुये मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-26/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था तथा उक्त चोरी गये मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में आस पास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो प्राप्त हुआ। संदिग्ध व्यक्तियों के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी की गयी तथा मुखबिर खास से सम्पर्क किया गया कि मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 23.03.2024 को देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, वांछित अभियुक्त की सुरागरसी पतारसी के क्रम में थाना स्थानीय क्षेत्र के सिन्धिया घाट के पास से 4 नफर अभियुक्त 1.सौरभ पाण्डेय पुत्र मिथिलेश पाण्डेय नि0 ग्राम आरीपुर पोस्ट लावा थाना नोनहरा गाजीपुर, उम्र 24 वर्ष 2.प्रियाशु सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी ग्राम हेतिपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष, 3.मनीष तिवारी पुत्र राजीव तिवारी निवासी ग्राम हेतिपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष, 4.चन्दन यादव पुत्र बृजमोहन यादव निवासी दिलदारनगर भदौरा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र 21 वर्ष को मय वाहन हीरो होण्डा साइन मोटरसाइकिल नं0 UP62BV2430 के साथ गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।*

 

अभियोग का विवरण:-

1. मु0अ0सं0- 26/2024 धारा 379/411/414 भादवि0 थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

नोटः- अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की गई ।*

 

 

अभियुक्त का विवरण:-

1.सौरभ पाण्डेय पुत्र मिथिलेश पाण्डेय नि0 ग्राम आरीपुर पोस्ट लावा थाना नोनहरा गाजीपुर, उम्र 24 वर्ष

2.प्रियाशु सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी ग्राम हेतिपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष

3.मनीष तिवारी पुत्र राजीव तिवारी निवासी ग्राम हेतिपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष

4.चन्दन यादव पुत्र बृजमोहन यादव निवासी दिलदारनगर भदौरा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र 21 वर्ष

 

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः- सिन्धिया घाट के पास थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी दिनांक 23.03.2024 को

 

बरामदगी का विवरणः-

1. एक अदद मोटरसाइकिल होण्डा साइन UP62BV2430 चेचिस नं ME4JC73AJKD017831 बरामद।  

 

पूछताछ अभियुक्तः- 

अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो बताया कि मैं सौरभ पाण्डेय अपने दोस्त प्रियांशु सिंह व मनीष तिवारी के साथ मिल कर दिनांक 26.02.2024 को एक मोटरसाइकिल होण्डा साइन गुरुद्वारा गली से चोरी किये थे। हमलोग उसी मोटरसाइकिल पर बैठकर गाजीपुर गए थे । गाजीपुर पहुंचकर मोटरसाइकिल को छुपाने व बेचने के उद्देश्य से चन्दन यादव से संपर्क किए। चन्दन यादव द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को अपने घर पर रख लिया गया व चन्दन यादव द्वारा बताया गया कि मैं ग्राहक ढूंढता हूं, जैसे ही कोई ग्राहक मिलेगा ले चलकर मोटरसाइकिल को बेच दिया जाएगा वह पैसा आपस में बांट लिया जाएगा। मोटरसाइकिल को बेचने के सिलसिले में चन्दन यादव आकर मिला और बताया कि ग्राहक सेट हो गया है, आज रात में बनारस निकालना है। इस मोटरसाइकिल को बेचने के लिए आज हम चारों व्यक्ति गाजीपुर से रात में निकले थे, यहां बनारस पहुंचे तो भोर होने में 2- 3 घंटे का समय था, तो हमने सोचा कि सिंधिया घाट पर चलकर के समय काट लेते हैं, तभी आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। 

 

बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली टीम: –

1.प्रभारी निरीक्षक श्री विमल कुमार मिश्रा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 श्री विकल शाण्डिल्य थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी 

3.उ0नि0 श्री राकेश कुमार थाना चौक कमि0 वाराणसी । 

4. उ0नि0 श्री आलोक कुमार यादव थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी। 

5. का0 शैलेन्द्र सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी। 

6. का0 भोलू खरवार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी। 

7. का0 मुरारी जी यादव थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी। 

8. का0 पवन कुमार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी। 

9. हे0का0 सत्येन्द्र राय सर्विलांस टीम कमिश्नरेट वाराणसी। 

10. का0 अश्वनी सिंह सर्विलांस टीम कमिश्नरेट वाराणसी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page