एथलीट से चलती कार में गैंगरेप;हुक्काबार में खिलाड़ी से दोस्ती, हुकुलगंज के 6 लड़कों ने की वारदात –

वाराणसी:- लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में छह युवकों ने एथलीट खिलाड़ी से गैंगरेप किया। काले रंग की चलती कार में वारदात को अंजाम दिया। परिजनों ने जानकारी के बाद पुलिस को तहरीर दी तो छह लड़कों की तलाश शुरू हो गए। एक आरोपी को पुलिस ने देर शाम 7 बजे दबोच लिया, अन्य की लोकेशन खंगाली जा रही है।
बताया गया कि युवती सिगरा स्थित हुक्का बार से लड़कों के संपर्क में आई और उनसे दोस्ती हो गई। एक दोस्त बहाने से कार में बिठाकर अपने साथ कचहरी इलाके में ले आया फिर हुकुलगंज रोड़ पर पहुंचा। यहां उसने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। बारी-बारी से सभी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया और उसे बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गए।
मामले में किसी की मदद से एथलीट खिलाड़ी घर पहुंची लेकिन उसने परिजनों को कुछ नहीं बताया। बेटी की हालत देखकर देखकर परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गए, जहां उपचार किया गया। सामान्य हालत होने पर पिता अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी।
वारदात की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस अफसरों को भी घटना की जानकारी दी गई, वहीं आला अधिकारियों समेत पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है। डीसीपी के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस लगाई गई है जो उनकी तलाश कर रही है। परिजन भी थाने पर जुटे हुए हैं।