वाराणसी
Trending

65.772 कि0ग्रा0 अवैध गांजा सहित 3 नफर अभियुक्तगण पकड़े गये –

✍️नवीन तिवारी

वाराणसी:-  थाना रोहनिया व एस0ओ0जी0) कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा के कुल 65.772 कि0ग्रा0 अवैध गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रू0 ) साथ 03 नफ़र अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त 02 अदद चार पहिया वाहनों को सीज़ किया गया। 

 पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में थाना रोहनिया व एस0ओ0जी0 कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आज दिनांक 26.09.2024 को समय करीब 01.40 बजे हेरिटेज हास्पिटल भदवर के आगे अण्डर पास थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी से 03 अभियुक्तगण 1. अजय आलोक मण्डल पुत्र विमल मण्डल निवासी – म0नं0 1227-बी ब्लाक क्रिस्चियन बस्ती सोनारी थाना सोनारी, पूर्वी सिंहभूमि जमशेदपुर, झारखण्ड, 2. मो0 मंसूर आलम पुत्र मो0 इस्माइल निवासी-गडवान पट्टी, आंगनवाड़ी केन्द्र के पास, कीताडीह, गोलमुरी थाना गोलमुरी, कमजुगसलाई टाटा नगर पूर्वी सिंहभूमि, जमशेदपुर झारखण्ड व 3. चेतन मुखी पुत्र राजू मुखी निवासी-हरिजन बस्ती,वर्मा माइन्स, थाना वर्मा माइन्स जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूमि झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 65.772 कि0ग्रा0 अवैध गांजा, घटना में प्रयुक्त 02 अदद चार पहिया वाहन व जामा तलाशी से 02 अदद आधार कार्ड, 04 अदद मोबाइल फोन व कुल 970/- रू0 नगद बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रोहनिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0277/2024 धारा 8/20/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विवरण पूछताछ-

अभियुक्तगण अजय आलोक मण्डल, मो0 मंसूर आलम व चेतन मुखी ने पूछताछ करने पर बताया कि हमारे पास जो ये दोनों गाड़िया हैं उनमे गांजा लदा है। हम लोग अधिक मुनाफा कमाने के लिए छिपकर अवैध गांजे को कम दामों में क्रय कर के अधिक दामों में स्थानीय बाजारों में विक्रय करते हैं। आज भी हम लोग इस अवैध गांजे को स्थानीय बाजार व आस-पास के क्षेत्रों में खपाने के लिए ले जाने हेतु आये थे परन्तु आप लोगों ने हम लोगों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1- अजय आलोक मण्डल पुत्र विमल मण्डल निवासी-म0नं0 1227-बी ब्लाक क्रिस्चियन बस्ती सोनारी थाना सोनारी, पूर्वी सिंहभूमि जमशेदपुर, झारखण्ड, उम्र करीब-32 वर्ष ।

2- मो0 मंसूर आलम पुत्र मो0 इस्माइल निवासी-गडवान पट्टी, आंगनवाड़ी केन्द्र के पास, कीताडीह, गोलमुरी थाना गोलमुरी, कमजुगसलाई टाटा नगर पूर्वी सिंहभूमि, जमशेदपुर झारखण्ड, उम्र करीब-35 वर्ष।

3- चेतन मुखी पुत्र राजू मुखी निवासी-हरिजन बस्ती, वर्मा माइन्स, थाना वर्मा माइन्स जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूमि झारखण्ड, उम्र करीब 37 वर्ष।बरामदगी का विवरण-

1-कुल 65.772 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग 10 लाख रूपये)

2-02 अदद चार पहिया वाहन (01 अदद फार्च्यूनर रजि0 नं0-JH 01 DD 4404 व 01 अदद मारुती डिज़ायर कार रजि0 नं0-CJ 16 CL 3932) दोनों वाहनों को धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया।

3-जामा तलाशी से 02 अदद आधार कार्ड, 04 अदद मोबाइल फोन व कुल 970/- रू0 नगद बरामद ।

आपराधिक इतिहास-

1-मु0अ0सं0 0277/2024 धारा 8/20/29 एन०डी०पी०एस० एक्ट थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय- हेरिटेज हास्पिटल भदवर के आगे अण्डर पास थाना रोहनिया कमि० वाराणसी से, दिनांक-26.09.2024 को समय करीब 01.40 बजे ।

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली टीम का विवरण:-

एस0ओ0जी0 कमिश्नरेट वाराणसी टीम

थाना रोहनिया पुलिस टीम

1-प्र0नि0 विवेक कुमार शुक्ला

1-30नि0 गौरव कुमार सिंह

2- हे0का0 ब्रह्मदेव सिंह

3-का0 रमाशंकर यादव 4-का0 आलोक मौर्या 5-का0 अंकित कुमार मिश्रा 6-का0 प्रेम शंकर पटेल 7-का0 पवन कुमार तिवारी

2-उ0नि0 राज दर्पण तिवारी 3-उ0नि0 जितेन्द्र कुमार 4-उ0नि0 गणेश दत्त त्रिपाठी

5- उ0नि0 दिनेश सिंह 6-उ0नि0 अनिल मिश्रा

7-का0 भूपेन्द्र कुमार पाल 8-का0 अभिषेक पटेल

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page