पुलिस की मिलीभगत से काशी मे अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार ज़बरदस्त तरीके से फल फूल रहा –

वाराणसी:- पूरे बनारस में पुलिस की मिलीभगत से से जहाँ आजकल जुआ खेलना और खिलवाना अपने चरम पर है वहीं आजकल पूरे बनारस में पुलिस एक और कारस्तानी उजागर हो रही है, काशी मे अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार ज़बरदस्त तरीके से फल फूल रहा है।
वहीं बात करें पुलिस कार्यवाही की तो सूत्रों के मुताबिक हर चौकी और थानों पर बाकायदा महीना बंधा हुआ है इस लिए पुलिस कार्यवाही नहीं करती अगर हम पत्रकार साथी ऐसी ख़बर चला दें तो शायद मजबूरी बन जाती है कार्यवाही करना फिर कार्यवाही के नाम पर महज़ औपचारिकता पूरी कर दी जाती है और वहां दो चार दिन ये अवैध धंधा बंद कर दिया जाता है और पुनः वहाँ ये धंधा शुरू हो जाता है खैर हम बात करते हैं भेलुपुर क्षेत्र की जहाँ पूरे क्षेत्र में ऐसा देखने को मिलता है अवैध गैस का धंधा पुलिस कमीश्नरेट वाराणसी अंतर्गत भेलुपुर सर्किल जहाँ सुन्दरपुर सट्टी अंतर्गत यादव पार्किंग है जहाँ अवैध रूप से होती है गैस रिफिलिंग किसी भी वक़्त हो सकता है बड़ा हादसा भारी जान माल का नुकसान हो सकता है वही वाहन पार्किंग है यदि गैस रिसाव से आग लग जाये तो वहाँ खड़े वाहन में आग लग जाएगी और ब्लास्ट हो सकता है देखना है भेलुपुर पुलिस कार्यवाही कब करती है –