वाराणसी
Trending
कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस में न्याय दिलाने के चक्कर में दूसरे बेटी की हुई दर्दनाक मौत –

वाराणसी:- कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस में न्याय दिलाने के चक्कर में दूसरे बेटी की हुई दर्दनाक मौत, जो दुनिया में कदम तो रखी लेकिन शीशे में ही पैक होकर दम तोड़ दिया –
सोनभद्र की रहने वाली आकांक्षा देवी ने 7 अगस्त 2024 को ऑपरेशन के जरिए बेटी को जन्म दिया हालांकि उस समय मां और बेटी दोनों सही थे फिर उसके बाद कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस को लेकर सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए ना कोई डॉक्टर देखने आया और ना सही से दवा चल पाई शीशे में ही बच्ची पैक रही सिर्फ समय-समय पर वहां पर रहने वाली नर्स ही देखरेख कर रही थी शायद अगर कोई डॉक्टर देख लेता तो आज बच्ची की जान बच जाती।
डॉक्टर के अभाव में बच्ची ने आज सुबह लगभग 11:00 दम तोड़ दिया परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।