
✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- योगेश कुमार यादव 37 वर्ष निवासी संत रविदास नगर (भदोही) डीआईजी कालोनी स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट को बाइक सवार गमछा से मुंह बांधे तीन युवकों ने रोककर पैसा छीनने की कोशिश विरोध करने पर जांघ में गोली मारकर कलेक्शन का 1 लाख रुपये लूटकर हुए फरार।घायल सरसवां व कानूडीह गांव से दो समूहों के 1 लाख रुपये कलेक्शन करके वापस लौट रहा था कि कानूडीह के समीप पीड़ित की होंडा साइन बाइक को ओवरटेक कर घटना को दिया अंजाम.
रंगम फिल्म्स के माध्यम से कलाकार बनें और अपनी कलात्मक प्रतिभा को निखारें –
घटनास्थल पर एडीसीपी सरवरण टी के अलावा एसीपी विदुष सक्सेना के अलावा क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस ने शुरू की पड़ताल, आसपास के कैमरे की मदद से की जा रही है लुटेरे की पहचान.