गाजियबाद
Trending

पहलगाम आतंकी हमले के बाद,गाजियाबाद में एक के बाद एक उड़ रहे वायुसेना के विमान –

 

 

गाजियाबाद:- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच काफी तनाव बढ़ गया है।इस समय भारत और पाकिस्तान के हर अगले कदम पर भारत और पाकिस्‍तान नहीं बल्कि विश्व की नजरें टिकी हुई हैं।इस आतंकी हमले में 26 से अधिक पर्यटकों के मारे जाने के बाद भारत काफी गुस्‍से में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद नाराजगी में कह भी चुके हैं कि आतंकवादियों और इस घटना की साजिश में शामिल रहने साजिशकताओं ने जैसी कल्पना भी नहीं की होगी,उन्‍हें उससे भी बड़ी सजा मिलेगी।

इसी बीच दिल्‍ली के पास गाजियाबाद में भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े बेस हिंडन एयर बेस के पास काफी ज्‍यादा सेंसेटिव माहौल बना हुआ है,ना केवल बेस के अंदर,बल्कि बाहर भी सुरक्षा का बेहद कड़ा माहौल है,यहां तक की हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर लगातार हवा में एयरक्राफ्ट उड़ान भरते दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद टेंशन के बीच भारतीय वायुसेवा पूरी तरह से अलर्ट पर है।खासकर राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के पास गाजियाबाद में मौजूद पश्चिमी वायु कमान के हिंडन एयरफोर्स स्‍टेशन पर काफी अलर्ट का माहौल है।पहलगाम आतंकी हमले के बाद तीनों ही सेनाओं को अलर्ट मोड पर रखा गया है।गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर लगातार हवा में एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट उड़ान भरते दिखाई दे रहे हैं,यहां एक के बाद एक विमान उड़ान भर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि एशिया के इस सबसे बड़े एयर बेस में भारतीय वायुसेना विमानों का बड़ा बेड़ा है,भारतीय वायुसेना के परिवहन और हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रनों का एक महत्वपूर्ण बेड़ा यहां एयरबेस पर तैनात है,एयरबेस से लड़ाकू विमान,परिवहन विमान और हेलीकॉप्टर संचालित होते है,यह मिग-29, सुखोई-30 और C-130J सुपर हरक्यूलिस जैसे विमानों का आधार है।राष्‍ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर यह एयरफोर्स स्टेशन उत्तरी भारत खासकर पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर निगरानी और तुरंत प्रतिक्रिया के लिए महत्व रखता है,यह जंग जैसे हालातों में तुरंत एक्‍शन के लिए तैयार रहता है।

सूत्रों के अनुासर अभी सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है,हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर भी सभी एयरक्राफ्ट को अलर्ट पर रखा गया है।साथ ही निगरानी के लिए चॉपर को लगातार हवा में रखा जा रहा है,चॉपर पैनी निगरानी बनाए हुए हैं। गाजियाबाद से एक के बाद एक चॉपर हवा में उड़ते दिख रहे हैं,इससे आसमान से पैनी नजर रखी जा रही है।साथ ही अगले आदेशों का भी इंतजार किया जा रहा है।कहा तो यहां तक जा रहा है कि इस आतंकी हमले का सेना मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में है,हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page