अयोध्या
Trending

राम नगरी के संतों ने हाईकोर्ट के फैसले पर भरी हुंकार,कहा-अयोध्या की तरह मथुरा में भी बनाएंगे भव्य मंदिर –

अयोध्या:– मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि पर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय को लेकर रामनगरी अयोध्या के संतों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।संत समाज ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहला पड़ाव है, जो हमने पार कर लिया है।संतो ने कहा कि जल्द ही अयोध्या की तरह मथुरा में भी श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्ष में फैसला आएगा और वहां पर भव्य मंदिर बनेगा।संत समाज ने कहा मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि के पर्याप्त सबूत हैं और सबूत के आधार पर कोर्ट फैसला देगा।

 

राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी ने क्या कहा –

राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि जिस तरह से राम जन्मभूमि का फैसला लोअर कोर्ट,हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चला था उसी तरह अब श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले पर भी नींव पड़ चुकी है।उन्होंने कहा कि अयोध्या,मथुरा और काशी की हमारी मांग थी।अयोध्या में भव्य मंदिर बन चुका है।मथुरा में हमने पहला पड़ाव पार कर लिया है।मथुरा मामले पर जल्द फैसला आएगा।हमारे पास मथुरा में मंदिर होने के पर्याप्त साक्ष्य हैं।सबूत के आधार पर भगवान श्री कृष्ण के पक्ष में फैसला आएगा और भव्य मंदिर बनेगा।

 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया आदेश –

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि शाही ईदगाह कमेटी और सुन्नी सेंट्रल बोर्ड ने आपत्ति की थी कि हिंदू पक्ष को कोर्ट में जाकर मुकदमा लड़ने का अधिकार नहीं है।इसके लिए उन्होंने वक्फ एक्ट का हवाला दिया था।राजू दास ने कहा कि अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि हिंदू अपना पक्ष रख सकते हैं,जिसकी स्वीकृति दी है।अब सुनवाई के आधार पर फैसले पर पहुंचा जा सकता है।

 

महंत राजू दास बोले-मंदिर वहीं बनाएंगे –

महंत राजू दास ने कहा कि कोर्ट ने हिंदुओं और मंदिर पक्ष को लेकर आदेश दिया है।इसके लिए कोर्ट को साधुवाद है।राजू दास ने कहा कि यह मंदिर मस्जिद का विवाद नहीं है,यह जन्मभूमि का विवाद है।मुसलमानों को तत्काल इसे हिंदुओं को सौंप देना चाहिए,लेकिन मुसलमान का भाव हिंदुओं के पक्ष में कभी नहीं रहता है।हम लड़ कर मुकदमा जीतेंगे और मंदिर बनाएंगे।

 

तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर ने कहा 100 हिंदुओं की जीत –

तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि यह 100 करोड़ हिंदुओं की जीत है,जिसके लिए काफी लंबे समय से इंतजार था।अब मथुरा का रास्ता भी साफ हो गया है। परमहंस आचार्य ने कहा कि अयोध्या की तरह जल्द ही मथुरा का विवाद भी समाप्त हो जाएगा।शाही ईदगाह मुसलमानों के द्वारा दाखिल की गयी यचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है।यह हिंदू पक्ष की सबसे बड़ी जीत है।अब मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद जो कि कलंक है , वह जल्दी हटेगा 

 

हिंदू पक्ष की हुई बड़ी जीत –

परमहंस आचार्य ने कहा कि अयोध्या की तरह भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि पर भी जल्द मंदिर बनेगा।अयोध्या,मथुरा और काशी शुरू से ही हिंदू पक्ष के लिए लड़ रहा है।यह हिंदुओं की आस्था का केंद्र है,अयोध्या में मंदिर बन चुका है,काशी और मथुरा पर भी अभी मामला लंबित है।आज मथुरा में हिंदू पक्ष को बड़ी जीत मिली है।जल्द ही मथुरा विवाद भी समाप्त होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page