लखनऊ
Trending

विवाह क़े 6 माह बाद ही टूटा रिश्ता, डरा सहमा पति खुद ही फेरे कराता दिखा –

 

 

लखनऊ:- अमेठी मे 6 माह पहले शिव शंकर की शादी उमा से हुई थी। विवाह क़े बाद भी वह अपने Ex बॉयफ्रेंड को नही भुला पा रही थी। पति को जानकारी हुई तो उसने पहले समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन उमा अपने प्रेम संबंध से पीछे हटने को तैयार नहीं हुई. वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी। जिससे स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई। साथ में यह डर भी सताने लगा कि कहीं विवाद बढ़कर गंभीर रूप न ले ले। 

 

 प्रेमी से ही करा दी शादी –

आखिरकार, आपसी सहमति के बाद शिवशंकर ने पत्नी उमा को उसके प्रेमी के साथ ही विदा कर दिया. बताया जा रहा है कि यह विदाई औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के एक मंदिर में सम्पन्न हुई, जहां बाकायदा वरमाला पहनाकर सिंदूर लगवाया गया और दोनों को सामाजिक रूप से पति पत्नी की मान्यता दिलाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page