बहुआर ग्राम सभा क्षेत्र का सबसे बड़े पण्डाल में माँ की पूजा मे उमड़े श्रद्धालु –

✍️रिपोर्ट -अरविन्द मिश्र
मिर्ज़ापुर:– जमालपुर विकास खण्ड के बहुआर ग्राम सभा में क्षेत्र जय मां शेरावाली बाल समिति बहुआर बाजार के बाल समिति के सदस्यों के द्वारा बनाए गया पण्डाल का सबसे बड़ा पण्डाल देखने में मनमोहक व अति सुन्दर सुन्दरता से पूर्ण एवं भक्तों के मन को मोहने वाला जय मां शेरावाली बाल समिति का दुर्गा पूजा व महाअष्टमी के अवसर पर मां काली गणेश जी शिव पार्वती आदि झांकियों से भक्तों को आन्नदित किया मां की महा आरती व प्रसाद पाकर भक्त के द्वारा मां के जय घोष से सम्पूर्ण क्षेत्र गूंजित हो गया।
जय मां शेरावाली बाल समिति बहुआर बाजार के अध्यक्ष विनय पटेल,उपाध्याय अरविन्द मिश्र,कोषाध्यक्ष राहुल केशरी,सदस्य राज त्रिपाठी,विकास,सूरज यादव,आशीष यादव, शुभम,शोलू,अभिषेक,चिकू,मकआनू आदि सदस्यो के के द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया।