
लखनऊ: लखनऊ आबकारी विभाग के आशीर्वाद से बंदी वाले दिन भी खुले क्लब व बार। रविवार, 2 अक्टूबर, शराब बंदी के दिन भी क्लबो में चल रही है शराब और मीट पार्टी। आबकारी विभाग की सुस्ती से बारों की है मौज, कोई फर्क नहीं पड़ता कार्यवाही का क्योंकि सब मैनेज है। वहीं स्थानीय पुलिस की बात कहें तो पुलिस बार के अंदर शराब के मामले में हस्तछेप नहीं कर सकती है, सिर्फ मूक दर्शक बन के रहना पड़ रहा है। लखनऊ की आबकारी विभाग द्वारा लापरवाही और ढील की वजह है कि बार और मॉडलशॉप आज भी बेच पा रहे हैं शराब और अवैध तरीके से बेचते हैं शराब। आए दिन मारपीट व गाली गलौज की घटनाएं भी होती हैं। शराब के नशे में हांगमे के बीच आज जय श्रीराम के नारे भी लगे, कैसे नशे में श्री राम का नाम ले लेते हैं ऐसे लोग, वहीं पुलिस की कही जाए तो डीसीपी पूर्वी की मेहनत और लगन पर कुछ पुलिसवाले आजकल पानी फेर रहे हैं, जल्दी मैनेज हो जाते हैं और आबकारी विभाग की कहीं तो Mr India बन गई है, विभाग हो या ना हो, कोई फर्क नहीं पड़ता। थाना विभूति खंड की खराब स्तिथि की आधे से ज्यादा जिम्मेदार, आबकारी विभाग है।