01 शातिर चेन स्नैचर/लूटेरे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, लूटी गयी 01 अदद पीली धातु की चैन बरामद-

लखनऊ:- वादिनी माया देवी पत्नी हरे राम सिंह निवासी शाहीनूर कालोनी निलमथा थाना कैण्ट लखनऊ द्वारा दी गयी सूचना के बावत वादिनी के गले से चैन झपट मारकर अज्ञात अभियुक्त द्वारा भाग जाने के सम्बन्ध में थाना कैण्ट लखनऊ में मु0अ0सं0 102/24 धारा 304 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 अजय कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है। मुकदमा उपरोक्त में घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में आज दिनांक 21.09.24 को थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अभियुक्त रामाशंकर प्रताप यादव उर्फ मोनू पुत्र महेन्द्र सिंह यादव निवासी 14 बारह बंगला गोरा बाजार थाना कोतवाली सदर पोस्ट हुसैनपुर गाजीपुर हालपता निलमथा डिप्टीगंज थाना कैण्ट लखनऊ उम्र 19 वर्ष को निलमथा जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त रामाशंकर प्रताप यादव उर्फ मोनू उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम व पता अभियुक्तः-
01-रामाशंकर प्रताप यादव उर्फ मोनू पुत्र महेन्द्र सिंह यादव निवासी 14 बारह बंगला गोरा बाजार थाना कोतवाली सदर पोस्ट हुसैनपुर गाजीपुर हालपता निलमथा डिप्टीगंज थाना कैण्ट लखनऊ उम्र 19 वर्ष
बरामदगी –
> एक अदद पीली धातु की चैन ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 102/24 धारा 304/317 (2) बीएनएस थाना कैण्ट जनपद लखनऊ
2. मु0अ0स0 352/22 धारा 147/323/325/336/504/506 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
3. मु0अ0सं0 313/24 धारा 304(2)317(2) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 अजय कुमार
2. उ0नि0 रवि कुमार यादव
3. उ0नि0 आदर्श कुमार वर्मा
4. का0 जितेन्द्र कुमार