
लखनऊ:- थाना-बीबीडी जनपद लखनऊ पर वादिनी मुकदमा के तहरीरी सूचना कि वादिनी के पडोसी शिवकुमार द्वारा वादिनी की गैरमौजूदगी में वादिनी की नाबालिक पुत्री के साथ छेड़खानी किया गया जिसके आधार पर थाना बीबीडी लखनऊ पर मु0अ0सं0- 145/2024 धारा 75/352/351(2) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियोगो की विवेचना के दौरान पीडिता के साथ छेड़खानी करने वाले अभियुक्त शिव कुमार उर्फ कुवारे पुत्र जवाहर लाल निवासी ग्राम उत्तरधौना पोस्ट जुग्गौर थाना बीबीडी जनपद लखनऊ उम्र करीब 42 वर्ष को दि0 13.09.2024 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का विवरण नाम पता-
01-शिव कुमार उर्फ कुवारे पुत्र जवाहर लाल निवासी ग्राम उत्तरधौना पोस्ट जुग्गौर थाना बीबीडी जनपद लखनऊ उम्र करीब 42 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम-
1-30नि0 विनोद कुमार मिश्रा थाना बीबीडी जनपद लखनऊ
2-हे0का0 विजय यादव थाना बीबीडी जनपद लखनऊ
3-का0 राजकुमार थाना बीबीडी जनपद लखनऊ