
लखनऊ:- थाना विभूतिखण्ड की पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 0251/2024 352/115(2)/351(2)/324(2)/74/316(2)/69 बीएनएस से सम्बन्धित 01 शातिर वांछित अभियुक्त अजमत उल्ला पुत्र धारा शेर बहादुर पता विजयंतखण्ड थाना विभूतिखण्ड लखनऊ मूल पता 325 ग्राम पुरे गुरुदत्त थाना गौरीगंज जिला अमेठी उम्र करीब 35 वर्ष गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्त के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 26.07.2024 को वादिनी मुकदमा द्वारा अजमत उल्ला उपरोक्त के विरुद्ध वादिनी के साथ छेड़खानी व मारपीट इत्यादि करने का आरोप अंकित करते हुए थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ पर मु०अ०सं० 251/2024 धारा 352/115(2)/351(2)/324(2)/74 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया। विवेचना से धारा 316(2)/69 बीएनएस 2023 का अपराध पाये जाने पर धारा 316(2)/69 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्त उपरोक्त अपनी गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए अथक प्रयासों से नियमानुसार शातिर वांछित अभियुक्त अजमत उल्ला उपरोक्त को दिनांक 11.09.2024 को समय करीब 16.50 बजे सेलेब्रेटी अपार्टमेंट के पास थाना क्षेत्र सु०गो०सि० लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। विवेचना में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रचलित है।
अपराध का तरीका- अभियुक्त द्वारा वादिनी मुकदमा को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने, मारपीट गाली-गलौज इत्यादि करने का गंभीर अपराध कारित किया है।
अभियुक्त का विवरण / व्यवसायः –
1. अजमत उल्ला पुत्र शेर बहादुर पता विजयंतखण्ड थाना विभूतिखण्ड लखनऊ मूल पता 325 ग्राम पुरे गुरुदत्त थाना गौरीगंज
जिला अमेठी उम्र करीब 35 वर्ष (रियल स्टेट)
आपराधिक इतिहास-
01-मु.अ.सं. 0251/2024 धारा 352/115(2)/351(2)/324(2)/74/316(2)/69 बीएनएस 2023, थाना विभूतिखण्ड लखनऊ
अभियुक्त के विरुद्ध अन्य थाना/इकाई व जनपद से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारी टीम का विवरण-
उ.नि. श्री परवेज अंसारी, थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ
उ.नि. श्री शिवम कुमार, थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ.
हे. कां0 सुमित कुमार, थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ