
लखनऊ:- कोतवाली दुबग्गा क्षेत्र के अंधे की चौकी स्थित एकैव हॉस्पिटल पर लगे गंभीर आरोप
लखनऊ से हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया 9 माह की मरी हुई बच्ची वल्टी लेटर पर रखकर 2 दिन से डॉक्टर कर रहे थे इलाज।
मरी हुई बच्ची का इलाज कर रहे थे ले रहे थे मोटी रकम
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रहते हैं नदारत वक्त रहते नहीं करते हैं कार्रवाई हॉस्पिटल संचालकों के रहते हैं इसलिए हौसले बुलंद
एकैव हॉस्पिटल डॉक्टरों पर परिजनों ने लगाएं गंभीर आरोप बच्ची मर जाने के बाद भी इलाज करते रहे लेते रहे पैसे
गब्बर इस बैक मूवी तो देखा ही होगा इसी तरह एक मामला सामने आया है दुबग्गा के अंधे की चौकी पर एकैव हॉस्पिटल मैं 9 महीने बच्ची की मौत के बाद भी इलाज चलात रहा
डेड बॉडी का इलाज करते समय परिजनों को डर का भाय दिखाते हुए मोटी रकम वसूलते रहे, अस्पताल संचालक
9 महीने बच्ची के मरने के बाद भी इलाज का खेल चलता रहा
बच्ची के परिजनों को बताता रहा बच्ची अभी जिंदा है पैसे और लगेंगे इलाज महंगा होगा, अस्पताल संचालक
भोली भाली परिजनों को पता ही नहीं था बच्ची मर चुकी है उसके बाद भी डॉक्टर इलाज कर रहे थे
मासूम बच्ची को देखाने की बात कही तो 40,000 की अस्पताल संचालित की तरफ से बिल भरने को कहां
परिजनों ने कहा बच्ची को हम पहले देखेंगे बच्ची को दिखाया तो बच्ची मरी हुई थी
फिर क्या हुआ परिजनों ने अस्पताल के गेट के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया
जानकारी नहीं है शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी, सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल।