बाबा योगी की सरकार में बाबा रोड पर –

लखनऊ:- स्वतंत्र भारत की ये तस्वीर है
भारत को आज़ाद हुए 78 साल हो चुके है
ये वही भारत है जिसको सोने की चिड़िया कहा जाता था आज भारत की ये तस्वीर भी देख लिए।
हर चौराहे पर रोड किनारे बेसहारा बेबस गरीब जगह जगह दिखाई देंगे ।
सरकार इन लोगो पर क्यों नही ध्यान दे रही है कब सरकार इनके लिए सोचेगी या सरकार के पास इन जैसों के लिए समय नही है।
ऐसे लोगो का हाल किसने किया कैसे हुआ सोचने वाली बात है सरकार को संज्ञान लेना पडेगा।
इस तरह की महिलाए भी है जिनका कोई सहारा नहीं है रोड पर सोना उनकी मजबूरी है ।
आए दिन रेप होता है ऐसी बेसहारा महिलाओं का जो मजबूरी में रोड पर सोती है ।
कहीं ना कहीं ऐसे ही लोग होते है गरीबी के बोझ में दब के चोरी चकारी रोड पर भीक मांगते है।
भारत में 135 करोड़ की जनसंख्या है
जिसमे से लगभग 25% लोग सड़कों पर भीख मांगते है जिनकी मरने के बाद लाश का कोई पुरसानेहाल नहीं होता।
जिनका मजबूरी में शवदाह क्षेत्र के लोग या क्षेत्रीय पुलिस के द्वारा लावारिस में करवा दिया जाता है।
सरकार को इन लोगो के लिए भी सोचना व कुछ करना चाहिए।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7275137271