Uncategorized

दार्शनिक समाचार सुबह की संक्षिप्त खबरें …

दार्शनिक समाचार सुबह की संक्षिप्त खबरें …

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड लगातार जारी,यूपी के कई जिलों में भीषण कोहरा,ठंड का कहर,भीषण ठंड,शीतलहर से तापमान में भारी गिरावट,लगातार ठंड होने से जन जीवन हो रहा प्रभावित,ठंड को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,18 जिलों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया,यूपी में कोहरे और गलन से राहत की उम्मीद नहीं,21 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया,मौसम विभाग द्वारा 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी,लखीमपुर खीरी, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद में रेड अलर्ट, रामपुर, बदायूं, लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, बरेली में रेड अलर्ट,काशीराम नगर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी ,गोंडा में रेड अलर्ट, फर्रुखाबाद, कन्नौज, पीलीभीत, शाहजहांपुर में रेड अलर्ट जारी.

 

➡लखनऊ- आजिया कंपनी ने क्लब के नाम पर 100 करोड़ हड़पे,आजिया बोटानिका योजना में आवंटियों से हड़पे रूपये,क्लब बनाने के नाम पर जो जगह दिखाई गई थी,फ्लैट के लिए आवास विकास परिषद में आवेदन किया,विरोध करने पर मारपीट कर धमकी भी दी गई,कोतवाली में निदेशकों,प्रमोटरों के खिलाफ केस दर्ज,आवंटियों के पीजीआई कोतवाली में दर्ज कराया केस.

 

➡लखनऊ- नीट प्रतियोगी छात्रा की हत्या में दोस्त गिरफ्तार,9वीं मंजिल से फेंककर छात्रा की हत्या की थी,सेलिब्रिटी मीडोज अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल से फेंका था,आरोपी IT कंपनी में सीनियर एसोसिएट के पद पर हैं,दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस दे रही दबिश,लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र का मामला.

 

➡लखनऊ- भीषण ठंड के चलते आम जीवन अस्त-व्यस्त,ठंड के चलते आम जनमानस को हो रही परेशानी,बेसहारा लोगों के लिए बनाए गए अस्थाई रैन बसेरे,रैन बसेरे में साफ- सफाई के नहीं है कोई इंतजाम,नगर निगम के द्वारा बनाए गए अस्थाई रैन बसेरे.

 

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रयागराज दौरा,आज पुलिस लाइन परेड ग्राउंड  में होगा ध्वजारोहण,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी होंगे शामिल,9.30 बजे पुलिस लाइन परेड ग्राउंड  में ध्वजारोहण,निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे.

 

➡वाराणसी- ज्ञानवापी की ASI रिपोर्ट पक्षकारों को सौंपने का मामला,मुस्लिम पक्ष ने वकील के दावों को किया खारिज,हिंदू पक्ष के अधिवक्ता के दावों को किया खारिज,मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति दाखिल करने की कही बात,वकील एकलाख ने विष्णु के दावों को किया खारिज,ज्ञानवापी के पास पहले रहते थे मूर्तिकार- एकलाख ,‘मूर्तिकार द्वारा मस्जिद के पास फेंका जाता मलबा’,मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता है एकलाख अहमद.

 

➡अयोध्या- अयोध्या में गणतंत्र दिवस पर लोगों में उत्साह,आज देशभर से श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान ,चरणबद्ध तरीके से रामलला के दर्शन की योजना तैयार ,जिला प्रशासन के आग्रह पर दर्शन का समय भी बढ़ा,सुबह 6 से रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे,आरती,भोग के समय रामलला के पट बंद किए जा रहे ,15 किमी पैदल चलकर करना पड़ता है अयोध्या में भ्रमण.

 

➡दिल्ली- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी शुभकामनाएं,राष्ट्रपति ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं,विकसित भारत बनाना हम सबका दायित्व- राष्ट्रपति,सभी प्रकार के भेदभाव को मिटाना है- राष्ट्रपति,देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का मौका- राष्ट्रपति,देश के विकास में सभी का योगदान- राष्ट्रपति.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page