Uncategorized

32 के विरुद्ध मिनी गुण्डा एक्ट 

चित्रकूट पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेन्द्रचन्द्र पाण्डेय द्वारा द्वारा भोली-भाली जनता में भय आतंक फैलाकर गुंडागर्दी करने वाले अभियुक्त 1. मोटू उर्फ हसमत अली पुत्र कल्लू निवासी बसावनपुर 2. लवलेश पुत्र शिवआधार 3. चुनवाद पुत्र बुद्दी 4.. लवलेश पुत्र चुनवाद निवासी कुई अकबरिया 5. दीपक पुत्र छेदीलाल 6.धीरज पुत्र गुलाबचंद 7. लालाराम पुत्र राम भवन निवासीगण जमाहिली 8.भीमसेन पुत्र रामकेश 9.संदीप उर्फ दीप पुत्र भीमसेन निवासीगण इटवा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट 10.मंझा उर्फ राममिलन पुत्र हरिपाल 11.सुनील पुत्र रामचंद्र निवासीगण खजुरिया कला 12.मूलचंद उर्फ नेता पुत्र भोण्डा निवासी ग्राम बिसौधा.13. मेघनाथ पुत्र कल्लूराम निवासी गिरधार का पुरवा 14.प्रदीप पुत्र गिरजा शंकर निवासी देवरा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट 15. कुलदीप उर्फ विक्की पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी ग्राम अगरहुडा थाना रैपुरा 16. योगेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र राम कल्याण निवासी ग्राम अगरहुडा थाना रैपुरा 17.दीपक पुत्र राम कल्याण निवासी ग्रामअगरहुडा निवासी 18. हरविलास पुत्र रामकल्याण 19.लखन पुत्र बच्चा निवासी नटों का डेरा 20. आमिर पुत्र लखन निवासी नटों का डेरा 21. नारायण दास पुत्र रामशरण निवासी बराछी 22.रावेन्द्र पुत्र शिवबरन निवासी बराछी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट 23.अरविंद पुत्र फूलचंद 24.रामदयाल पुत्र गुरुप्रसाद 25. राजा पुत्र मुराली 26.बबुली पुत्र राजा 27.बच्ची पुत्र मुराली 28. केम्मा पुत्र मुराली 29.दिवाकर पुत्र लोकनाथ 30. शंकरदयाल पुत्र गुरुप्रसाद 31.फूलचंद उर्फ फूलन पुत्र गुरुप्रसाद निवासीगण कोबरा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट 32. नीरज मिश्रा पुत्र बालाप्रसाद निवासी लालापुर थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट के विरुद्ध 110 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page