हैहय वंशीय क्षत्रिय महिला कला केन्द्र द्वारा डांडिया महोत्सव 5th

वाराणसी नवरात्र में डांडिया महोत्सव का आयोजन रखा गया इसमें समाज के लोगों ने बहुत ही बढ़ चढ़कर डांडिया नृत्य कर मां दुर्गा को प्रसन्न किया गरबा का आयोजन मां जगदंबा मां दुर्गे की प्रतिमा पूजा पाठ कर समाज की महिलाओं ने गरबा रास किया
डांडिया रास में पुरस्कार दिया गया लकी ड्रा का 5 राउंड प्रतियोगिता हुआ। जिसमें सभी प्रतियोगियों को सम्मान व गिफ्ट दिया गया।
समाज के माननीय राम नारायण जी कसेरा महासभा के महामंत्री मनोज सिंह कसेरा उपस्थित रहे वह महिला कमेटी के रीना बबलू कसेरा पूनम जी सरिता जी सुमन जी लक्ष्मी वर्मा सुनीता जी संगीता दास जी रेनू जी शिवानी जी चंचल जी राम कुमारी जी नीतू जी गीता जी अदिति जी रोशनी जी सीमा वर्मा वर्षा वर्मा मधु जी रेश्मि जी व 500 से अधिक महिला पुरुष डांडिया रास में शामिल हुए कसेरा महासभा के उप मंत्री अशोक वर्मा जी बुद्धू लाल जी राजवीर जी पप्पू वर्मा मिडिया प्रभारी संतोष कसेरा राजेश अनील जी अजय बबलू कसेरा शामिल हुए ।
डांडिया महोत्सव का संयोजक राजेश सिंह कसेरा ने सभी को धन्यवाद दिया ।