पुलिस ने आभूषणों सहित दो चोरों को किया गिरफ्तार
बांदा। मटौंध कस्बे मे बीते 11 अगस्त की रात्रि अज्ञात चोर मकान व आभूषण की दुकान से लगभग एक लाख से अधिक के आभूषण व नकदी ले जाने वाले दो चोरों को मटौंध पुलिस ने माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। थाना मटौंध मे अज्ञात चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस घटना के बाद से मटौंध पुलिस लगातार चोरों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के कड़े निर्देशों के बाद मुखबिर की सूचना पर बुधवार को इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल व चोरी किए गये एक लाख रुपये से अधिक के आभूषण बरामद हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों मे हबीब उर्फ बच्चा पुत्र गप्पू निवासी तीरथपुरवा थाना सरवई जनपद छतरपुर(मध्य प्रदेश) व शमीम पुत्र वशीर निवासी मुहल्ला शंकरपुरवा थाना कबरई जनपद महोबा हैं। उन्होने बताया कि दोनो आरोपियों को चोरी किए गये सामान के साथ रेलवे अण्डर ब्रिज के पास जखौरा गांव से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे रामदिनेश तिवारी थानाध्यक्ष मटौंध, उप निरीक्षक आनंद कुमार, चौकी प्रभारी भूरागढ़, उप निरीक्षक विनोद कुमार निगम, कां0 कृष्ण कुमार, दिलीप कुमार एवं उदयभान शामिल रहे।
————————पुलिस ने आभूषणों सहित दो चोरों को किया गिरफ्तार
बांदा। मटौंध कस्बे मे बीते 11 अगस्त की रात्रि अज्ञात चोर मकान व आभूषण की दुकान से लगभग एक लाख से अधिक के आभूषण व नकदी ले जाने वाले दो चोरों को मटौंध पुलिस ने माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। थाना मटौंध मे अज्ञात चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस घटना के बाद से मटौंध पुलिस लगातार चोरों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के कड़े निर्देशों के बाद मुखबिर की सूचना पर बुधवार को इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल व चोरी किए गये एक लाख रुपये से अधिक के आभूषण बरामद हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों मे हबीब उर्फ बच्चा पुत्र गप्पू निवासी तीरथपुरवा थाना सरवई जनपद छतरपुर(मध्य प्रदेश) व शमीम पुत्र वशीर निवासी मुहल्ला शंकरपुरवा थाना कबरई जनपद महोबा हैं। उन्होने बताया कि दोनो आरोपियों को चोरी किए गये सामान के साथ रेलवे अण्डर ब्रिज के पास जखौरा गांव से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे रामदिनेश तिवारी थानाध्यक्ष मटौंध, उप निरीक्षक आनंद कुमार, चौकी प्रभारी भूरागढ़, उप निरीक्षक विनोद कुमार निगम, कां0 कृष्ण कुमार, दिलीप कुमार एवं उदयभान शामिल रहे।