मूर्ति विसर्जन के चलते वाहनों के मार्ग मे बदलाव
बांदा। गणेश प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए शहर मे सवेरे 10 बजे से रात 12 बजे तक विभिन्न मार्गों मे वाहनों के आवागमन मे बदलाव(डाइवर्जन) किया गया है। बबेरू एवं बिसंडा की तरफ से आने वाले वाहन पल्हरी तिराहा से बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे की तरफ होकर जाएंगे। तिंदवारी की ओर से आने वाले वाहन महोखर बाईपास से बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे तथा चिल्ला की तरफ से आने वाले वाहन भी महोखर बाईपास से एक्सप्रेस-वे की ओर होकर जाएंगे। कनवारा की ओर से आने वाले वाहन मवई बाईपास होते हुए एक्सप्रेस-वे की ओर तथा महोबा की तरफ से आने वाले वाहन बाईपास की तरफ होकर जाएंगे, केन नदी की ओर से शहर की तरफ से शहर की तरफ आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहन नरैनी रोड तथा नरैनी रोड की तरफ से आने वाले वाहन अतर्रा रोड की तरफ होकर जाएंगे। जुलूस बाबूलाल चौराहा आने के बाद खूंटी तिराहा से कोई भी वाहन बाबूलाल चौराहा की तरफ प्रवेश नही करेगा। कालूकुआं, ओवरब्रिज व पीली कोठी ओवरब्रिज से आने वाले सभी वाहन रोडवेज बस स्टैण्ड की तरफ होकर जाएंगे। केन नदी मे मूर्ति विसर्जन के उपरान्त कोई भी मूर्ति ले जाने वाले वाहन शहर की तरफ प्रवेश नही करेंगे, सभी वाहन भूरागढ़ बाईपास होते हुए महोखर बाईपास की तरफ जाएंगे।
———————–मूर्ति विसर्जन के चलते वाहनों के मार्ग मे बदलाव
बांदा। गणेश प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए शहर मे सवेरे 10 बजे से रात 12 बजे तक विभिन्न मार्गों मे वाहनों के आवागमन मे बदलाव(डाइवर्जन) किया गया है। बबेरू एवं बिसंडा की तरफ से आने वाले वाहन पल्हरी तिराहा से बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे की तरफ होकर जाएंगे। तिंदवारी की ओर से आने वाले वाहन महोखर बाईपास से बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे तथा चिल्ला की तरफ से आने वाले वाहन भी महोखर बाईपास से एक्सप्रेस-वे की ओर होकर जाएंगे। कनवारा की ओर से आने वाले वाहन मवई बाईपास होते हुए एक्सप्रेस-वे की ओर तथा महोबा की तरफ से आने वाले वाहन बाईपास की तरफ होकर जाएंगे, केन नदी की ओर से शहर की तरफ से शहर की तरफ आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहन नरैनी रोड तथा नरैनी रोड की तरफ से आने वाले वाहन अतर्रा रोड की तरफ होकर जाएंगे। जुलूस बाबूलाल चौराहा आने के बाद खूंटी तिराहा से कोई भी वाहन बाबूलाल चौराहा की तरफ प्रवेश नही करेगा। कालूकुआं, ओवरब्रिज व पीली कोठी ओवरब्रिज से आने वाले सभी वाहन रोडवेज बस स्टैण्ड की तरफ होकर जाएंगे। केन नदी मे मूर्ति विसर्जन के उपरान्त कोई भी मूर्ति ले जाने वाले वाहन शहर की तरफ प्रवेश नही करेंगे, सभी वाहन भूरागढ़ बाईपास होते हुए महोखर बाईपास की तरफ जाएंगे।