Uncategorized

बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

आयोग ने मतदान के दिए कई विकल्प

बांदा। लोकसभा मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो, पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते उन्हे अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों, डाक घरों द्वारा जारी किए गये फोटो युक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज तथा सांसदों, विधायकों, विधानपरिषद सदस्यों को जारी किए गये सरकारी पहचान पत्र व केन्द्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारी को जारी किए गये पहचान पत्र, यूडी आईडी कार्ड इनमे से कोई एक प्रस्तुत कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता सूचना पर्ची बीएलओ के माध्यम से मतदान तिथि से पहले वितरित करने के निर्देश दिए गये हैं। मतदाता सूचना पर्ची पर मतदेय स्थल, मतदान का दिनांक व समय का उल्लेख रहता है। मतदाता सूचना पर्ची को मतदाता के पहचान दस्तावेज के रूप में नही माना जाएगा। मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए पर्ची के साथ उपरोक्त फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा।

नहर में डूबकर किशोर की दुखद मौत

बांदा। केन नहर में दोस्तों के साथ नहाने गये किशोर की डूबने से मौत हो गई। सूचना देने के बाद स्थानीय प्रशासन की कोई मदद नही मिलने से गांव के तैराकों द्वारा कड़ी मशक्कत से डूबे बालक को तलाश लिया गया। कोतवाली नरैनी के गंगा पुरवा गढ़ा गांव निवासी सत्यम 12 पुत्र अनिल पाठक दोपहर लगभग 11 बजे गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पनगरा नहर कोठी में केन कैनाल में गांव के ही दोस्तों के साथ नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया साथी को डूबते देख साथ में नहा रहे अन्य साथी दौड़कर गांव पहुचे और घटना की सूचना परिजनों को दी। गांव के लोगो ने पुलिस और सिंचाई विभाग को घटना से अवगत कराया साथ ही नहर में जाकर बच्चे की तालाश शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि तहसील के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी मौके पर कोई नहीं पहुंचा। गांव के तैराकों की मदद से लगभग एक घंटे के बाद बच्चे को तलाश कर पानी से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां चिकित्सक डॉ दिनेश राजपूत ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में लेखपाल ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। पिता अनिल पाठक ने बताया की गांव के स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था। चार भाईयो और एक बहन में से तीसरे नंबर का था। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page