सीएम के काफिले को एस्कार्ट गाड़ी की टक्कर: 8 पुलिसकर्मी समेत 11 घायल –

लखनऊ:– लखनऊ से बड़ी खबर है। यहां शनिवार रात 8 बजे सीएम योगी की फ्लीट हादसे का शिकार हो गई। इसमें 8 पुलिसकर्मी समेत 11 लोग घायल हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब सीएम योगी को एयरपोर्ट से लेकर उनका काफिला मुख्यमंत्री आवास के लिए निकला था। अर्जुनगंज इलाके में कुत्ते को बचाने के चक्कर में काफिला बेकाबू हो गया। काफिले की गाड़ी आपस में टकरा गई और फिर एक डीसीएम को टक्कर मार दी।
जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त सीएम योगी भी काफिले में थे। सीएम के काफिले के हादसे की खबर सुनते ही हड़कंप मच गया। कुछ घायल पुलिसकर्मियों को लोहिया अस्पताल भेजा गया है। अन्य को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। एसीएस गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार सिविल अस्पताल पहुंच गए। वहां घायल पुलिसवालों को भर्ती कराया गया है। सीएम योगी काफिले की अन्य गाड़ियों के साथ रवाना किया गया।
जेसीपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल का कहना है कि अर्जुनगंज के मरी माता मंदिर के पास सड़क हादसा हुआ है। सिक्योरिटी के लिए जिला पुलिस की गाड़ियां आगे चलती हैं। उसी से डेमो कार में हादसा हुआ। सड़क पर अचानक कुत्ता आने से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री की फ्लीट थी, लेकिन सड़क हादसे से फ्लीट का कोई मतलब नहीं है। जिला पुलिस और एंटी डेमो की गाड़ियां फ्लीट के आगे चलती हैं। सभी घायलों का अच्छा इलाज करने का निर्देश दिया गया है।