एसपी की मतदान की अपील

एसपी की मतदान की अपील
बांदा। एसपी अंकुर अग्रवाल ने जिले के मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करें। चुनाव बेहद महत्वपूर्ण समय होता है जब नागरिकों को देश के भविष्य के निर्माण में अपना योगदान देना होता है। उन्होने कहा कि मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के मूल्यों को मजबूत करें। आपका वोट लोकतंत्र मे सक्रिय भागीदारी को प्रेरित करेगा। मतदान के माध्यम से अपनी आवाज को सुनाएं तथा देश के भविष्य निर्माण में अपना अहम योगदान दें। मतदान देश की सर्वोच्च प्राथमिकताओं मे शामिल है और इससे आप सकारात्मक परिणाम ला सकते हैं। उन्होने अपील में कहा है कि गर्मी अधिक होने के कारण मतदाता सुबह से ही मतदान के महापर्व में शामिल होकर अधिक से अधिक मतदान करें। रविवार को मंडी समिति से रवाना हो रहे पुलिस बल के लिए एसपी के निर्देश पर पुलिस सहायता बूथ बनाया गया है। यहां पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे। पुलिस बूथ पर पुलिसकर्मियों एवं मतदान कर्मियों के लिए ठंडा पानी और शरबत की व्यवस्था की गयी थी। यहां ड्यूटी मे जा रहे मतदान कर्मियों को स्वच्छ पेयजल एवं शरबत पिलाया गया।