Uncategorized

मोदी बनेंगे तीसरी बार पीएम- अमित शाह

बांदा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष को केवल अपने वोट बैंक की चिंता है। यह लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में नही गये। इस बार के चुनाव मंे गठबंधन का सूपड़ा साफ होगा। गृहमंत्री ने शनिवार को शहर के जीआईसी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर कडे़ प्रहार किए। कहा कांग्रेस ने राम मंदिर का विरोध किया। देश चलाने के लिए मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए। उन्होने कहा कि विपक्ष के पास प्रधानमंत्री का कोई चेहरा नही है। कहा कि जनता का ऐसा उत्साह और समर्थन यह दर्शाता है कि मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की जनता 80 में 80 सीटें एनडीए को देने जा रही है। उन्होने कहा कि जो रामलला की प्रतिष्ठा में नही गये क्या बांदा वाले उनके साथ रह सकते हैं। अमित शाह ने जोशीले अंदाज में जनसभा में उमड़े जन सैलाब में जोश भरा। उन्होने लोगों से पूंछा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर हमारा है कि नही, जोर से बोलो हमारा है कि नही। कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर हमें डराना चाहते हैं कहते हैं पाकिस्तान से तमीज से बात करो उसके पास आइटम बम है। कहा कि बांदा वालों के सामने कहता हूं कि पाक अधिकृत कश्मीर को हम लेकर रहेंगे। हम भाजपा के लोग हैं डरते नही हैं। जिस देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है उसको डरने की कोई जरूरत नही है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे कहते हैं कि कश्मीर से क्या मतलब है लेकिन मै कह सकता हूं कि बांदा के लोग कश्मीर के लिए अपनी जान दे सकते हैं। कहा कि एक तरफ चाय बेंचने वाला गरीब घर का बेटा है तो दूसरी तरफ चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुआ राजकुमार, आप किसको चुनेंगे। मोदी ने 14 करोड़ घरों मे नल से जल पहुंचाया, 10 करोड़ से अधिक माताओं को गैस सिलेंडर व 10 करोड़ से अधिक शौंचालय बनाकर माताओं-बहनों को सम्मान देने का काम किया है। गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने पूंछा कि सपा के जमाने में बड़े गुंडों का राज होता था कि नही, अपहरण होते थे की नही, फिरौती ली जाती थी की नही ली जाती थी, यूपी में दंगे होते थे। 2017 में लोगों ने योगी सरकार बनाई तो सारे गुंडों को उल्टा लटकाने का काम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किया। कहा कि मोदी ने बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे बनवाया, केन बेतवा लिंक परियोजना का काम हो रहा है। डिफेंस कारिडोर आया है। कहा कि वादा करके जाता हूं कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाइए बुंदेलखण्ड का एक भी खेत ऐसा नही होगा जहां केन-बेतवा का पानी न पहुंचे। कहा कि बांदा, चिल्ला यमुना तक फोर लेन सड़क, बेड़ी पुलिया से रामघाट तक मार्ग चौड़ीकरण, विदेश जाने के लिए बांदा में पासपोर्ट की शुरूआत तथा रेलवे लाइन का विद्युतीकरण सांसद आर के पटेल की सक्रियता से संभव हो सका। सांसद आर के पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला प्रभारी रामकिशोर साहू, लोकसभा प्रभारी बृजकिशोर गुप्ता, लोकसभा संयोजक बालमुकुन्द शुक्ला आदि नेताओं ने अमित शाह का भव्य स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। जनसभा के दौरान राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद, जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, पूर्व सांसद रमेश चंद्र द्विवेदी, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे, चंद्रपाल कुशवाहा, अखिलेश नाथ दीक्षित, प्रेम नारायण द्विवेदी, मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, उत्तम सक्सेना, रागनी शिवहरे, कोषाध्यक्ष संतू गुप्ता, चेयरमैन मालती बासू व बड़ी संख्या मंे भाजपा नेता, पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page