बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

मुख्यमंत्री व संजय निषाद आएंगे कल
बांदा। लोकसभा मतदान की तारीख नजदीक आते ही चुनाव प्रचार गति पकड़ रहा है। गुरूवार को हमीरपुर, महोबा, तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र की तिंदवारी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा बांदा-चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र की बबेरू विधानसभा में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि तिंदवारी विधानसभा के पैलानी कस्बे के बांदा-हमीरपुर मार्ग स्थित दियाबानी के स्थान पर भाजपा प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल के समर्थन मंे जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा को देखते हुए जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी अंकुर अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र व सीओ सदर अजय कुमार सिंह ने जनसभा स्थल पर पहुंचकर बन रहे हेलीपैड के साथ ही जनसभा स्थल का निरीक्षण किया साथ ही पार्किंग स्थल को लेकर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12ः30 बजे पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद बबेरू विधानसभा के मरका कस्बे में दोपहर बाद 3ः20 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ एवं कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद की जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने पैलानी स्थित जनसभा स्थल का पार्टी नेताओं के साथ जायजा लिया। पार्टी के विधायकों व जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए कवायद शुरू कर दी है।
अखिलेश की जनसभा कल
बांदा। लोकसभा चुनाव में कस्बा अतर्रा स्टार प्रचारकों का केन्द्र बन गया है। हिन्दू इंटर कालेज मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी आर के पटेल के पक्ष में रैली की शुरूआत की। इसके अगले दिन बुधवार को बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अतर्रा में बांदा-चित्रकूट व हमीरपुर, महोबा के पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में रैली की। गुरूवार को एक बार फिर हिन्दू इंटर कालेज के मैदान में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कृष्णा पटेल के पक्ष में जनसभा करेंगे। अखिलेश यादव के साथ पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा वर्तमान से जौनपुर के गठबंधन के प्रत्याशी हैं तथा जिले के निवासी हैं। पूर्व मंत्री के जरिए स्थानीय मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे। बुधवार को बसपा की रैली खत्म होते ही अखिलेश यादव की जनसभा को लेकर सपा, कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता तैयारी को अमलीजामा पहनाकर अंतिम रूप दे रहे हैं।