गैंगस्टर एक्ट का ₹25000 रूपए का इनामिया, को थाना विभूति खण्ड पुलिस ने किया गिरफ्तार –

लखनऊ:- थाना प्रभारी विभूति खण्ड द्वारा गैंग लीडर अभिषेक बाजपेई उर्फ सत्यम बाजपेई व अन्य 12 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट लखनऊ द्वारा संपादित की जा रही थी। इस गिरोह का एक सदस्य मुन्ना कबड्डी उर्फ मुन्ना खान पुत्र सफी अहमद निवासी बेहती थाना लहरपुर जनपद सीतापुर, गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। पुलिस लगातार अभियुक्त के संभावित स्थानों पर लगातार दबीश दे रही थी, पर कोई सफलता प्राप्त नही हो रही थी। फरार अभियुक्त, पुलिस के हाथों से दूर थे। इस संबंध में आखिरकार पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित किया गया एवं दिशा निर्देशन देते हुए प्रभारी निरीक्षक विभूति खंड के नेतृत्व में थाना विभूति खंड के पुलिस टीम ने मुन्ना कबड्डी उर्फ मुन्ना खान को ग्राम हरगांव स्तिथ कबाड़ की दुकान, जनपद सीतापुर से नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7275137271
शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार दविश दे रही है। आपको बता दें पकड़े गए अभियुक्त का एक संगठित गिरोह है, जिसका अभियुक्त सक्रिय सदस्य है। यह गैंग अपने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर, आर्थिक एवं भौतिक बुनियादी लाभ के लिए, अलग-अलग टुकड़ियों में निरंतर वाहन चोरी जैसे अपराध करके धन अर्जित करते थे व गैंग स्थान बदलकर अपराधी को कारित करते थे। इस गिरोह की सक्रियता जनपदीय है। गिरोह के द्वारा वाहन चोर की घटना से लेकर, जनता और समाज में दहशत फैलाना और भय का माहौल बनाने की कोशिश में लगा था। इस गैंग के खिलाफ थाना विभूति खंड द्वारा जोर-जोर से कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त पर थाना गोमती नगर पुलिस द्वारा धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज था, इसके अतिरिक्त अभियुक्त पर आपराधिक इतिहास में थाना विभूति खंड में ही, धारा 120 बी/411/413/414/419/420 /467/468/471 व 484 के अंतर्गत मुकदमे दर्ज था।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम से एसआई राजेश यादव, एसआई असित कुमार यादव, एसआई शिवम कुमार , मधुरेंद्र प्रताप सिंह व अमन पवार शामिल थे।