डीएम किया पेयजल योजना का निरीक्षण

बांदा। ब्लॉक बड़ोखर खुर्द के त्रिवेणी मे ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी व किए जा रहे कार्यों का डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने निर्माण कार्य मे गति लाने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण को दिए। डीएम ने खंडेह पुनर्गठन ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत भुरेड़ी, त्रिवेणी, चिलेहटा, मरौली आदि गांवो मे जलापूर्ति किए जाने के लिए पानी की टंकी के निर्माण एवं पाइपलाइन बिछाने के काम के बारे मे जानकारी ली और कार्य मे गति लाकर प्रगति के निर्देश दिए। जिलाधिकारी को जानकारी दी गयी कि 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। उन्होने पानी की टंकी के निर्माण ओएसटी का कार्य तथा चल रहे अन्य कार्यों को देखने के पश्चात बचे कार्यों को निर्धारित समय मे पूरा कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण कि दौरान अधिशाषी अभियंता जल निगम ने बताया कि इस योजना का निर्माण कार्य 2.69 करोड़ की लागत से नवंबर 2023 से किया जा रहा है। डीएम ने अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गयी सड़क की शीघ्र मरम्मत कराई जाए। उन्होने पाइप को गुणवत्तापूर्ण तरीके से डाले जाने के निर्देश दिए। गर्मी को देखते हुए मौजूद खण्ड विकास अधिकारी को पेयजल की आपूर्ति के लिए टैंकर की आवश्यकतानुसार व्यवस्था कराने तथा नियमित रूप से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मनोज कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी रमा शंकर, अधिशाषी अभियंता जल निगम, ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।