विंध्यवासिनी मेला 9 से, तैयारियां शुरू

बांदा। खत्री पहाड़ स्थित सिद्धिदात्री विंध्यवासिनी देवी मंदिर मे 10 दिवसीय नवरात्रि मेला महोत्सव 9 अप्रैल से प्रारंभ होगा। मंदिर प्रबंध समिति महोत्सव की तैयारियों मे जुटी हुई है। नवरात्रि पर देवी मंदिर मे हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचते हैं लेकिन गिरवां चौराहे मे सड़क की हालत खस्ता हाल है। इसी प्रकार गिरवां थाने के मोड़ के पास सड़क काफी गहरी हो गयी है साथ ही थाना के सामने मोड़ पर बालू भरे ट्रकों को सीज कर खड़ा किए जाने की वजह से वाहनों के आवागमन मे समस्या खड़ी हो रही है। बताते चलें कि नवरात्रि मे बड़ी संख्या मे लोग घर से देवी मंदिर तक लेटकर पहुंचते हैं लेकिन गिरवां खत्री पहाड़ मार्ग मे बड़ी संख्या मे गिट्टी व बालू के ट्रकों का आवागमन होता है जिससे मुख्य सड़क पर गिट्टियां बिखरी पड़ी हैं। इतना ही नही दो पहिया वाहन चालक आए दिन गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मेला शुरू होने से पहले जर्जर सड़क को ठीक कराना बेहद जरूरी है। इसके अलावा देवी जी मार्ग मे स्ट्रीट ब्रेकर बनवाने की भी आवश्यकता है। देवी जी मेला परिसर मे स्थानीय दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं मंदिर के आगे ग्राम सभा नाला निर्माण करने के लिए खुदाई से निकली मिट्टी सड़क पर डाल दी है। जिससे आवागमन मे बड़ी समस्या पैदा हो रही है।