वाराणसी पुलिस में बड़ा फेरबदल
25 उप-निरीक्षक इधर से उधर लंका थानाध्यक्ष का गोरखपुर तबादला

वाराणसी लंका थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय का तबादला गोरखपुर कर दिया गया है। उन्हें बड़हलगंज थाना का प्रभारी बनाया गया है। अश्वनी पांडेय वाराणसी में क्राइम ब्रांच प्रभारी रहे। वहीं रामनगर थाने की भी कमान संभाल चुके हैं। कमिश्नरेट पुलिस के गोमती जोन के 25 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। जंसा थाना पर तैनात दरोगा शंभूनाथ का तबादला फूलपुर, जितेंद्र कुमार गुप्ता, वीरेंद्र कुमार का बड़ागांव थाना और लवकुश का सिंधौरा थाना तबादला किया गया है। इसी प्रकार जंसा कस्बा चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार राय को चौकी प्रभारी सिंधौरा बनाया गया है। चौकी प्रभारी रामेश्वर संदीप कुमार पांडेय चौकी प्रभारी बाबतपुर बनाए गए हैं। राजातालाब थाने में तैनात अनिल कुमार गिरी का थाना सिंधौरा, रवि प्रकाश सिंह, विवेक कुमार सिंह व विवेकानंद द्विवेदी को बड़ागांव थाना भेजा गया है। चौकी प्रभारी करधना अजय कुमार दुबे चौकी प्रभारी साधोगंज बनाए गए हैं। मिर्जामुराद थाना में तैनात सुनील कुमार गौड़ को बड़ागांव थाना, चौकी प्रभारी कालिकाधाम अजय कुमार गौड़ को फूलपुर थाना, विनय तिवारी को फूलपुर से राजातालाब, जगदीश राम को सिंधौरा थाना से चौकी प्रभारी रामेश्वर के पद पर, चौकी प्रभारी सिंधौरा सोमन कुमार को चौकी प्रभारी मातलदेई के पद पर भेजा गया है।गोमती जोन में तैनात सर्वेश तिवारी को बड़ागांव थाना, मिर्जामुराद में तैनात राजेश कुमार मौर्या को चौकी प्रभारी परमपुर, रोहित दुबे को थाना सिंधौरा से चौकी प्रभारी करधना, राजातालाब थाने से राजेश सिंह को चौकी प्रभारी जक्खिनी, जगदंबा सिंह का थाना कपसेठी से चौकी प्रभारी कालिकाधाम, चौकी प्रभारी बाबतपुर प्रीतम तिवारी को थाना जंसा, चौकी प्रभारी जक्खिनी राजातालाब मुनिशंकर वर्मा का थाना फूलपुर, जंसा थाना से कौशल कुमार सिंह का चौकी प्रभारी कस्बा जंसा और नंदलाल को फूलपुर थाना से जंसा भेजा गया है। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य ने सभी को तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।