
लखनऊ:- लखनऊ विश्वविद्यालय को यह सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि उसके पाँच छात्रों का चयन अत्यधिक प्रतिस्पर्धी और प्रतिष्ठित भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) परीक्षा में हुआ है। यह उपलब्धि उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता, दृढ़ता और सांख्यिकी के क्षेत्र में उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
चयनित उम्मीदवारों में दर्शिता बाजपेयी, प्रज्जवल अग्रवाल, मलिका गुप्ता, अनुराग विमल वर्मा और ईश्वर शरण मौर्य, सुश्री मधु सिंह शामिल हैं। हर साल सांख्यिकी विभाग के कई छात्र इस प्रतिष्ठित परीक्षा में चयनित होते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आईएसएस परीक्षा, देश की सबसे कठोर और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसका उद्देश्य प्रमुख सांख्यिकीय भूमिकाओं में सेवा के लिए असाधारण विश्लेषणात्मक और मात्रात्मक कौशल वाले व्यक्तियों की पहचान करना है। कुलपति प्रो. मनुका खन्ना चयनित छात्रों को बधाई देती हैं और राष्ट्र की सांख्यिकीय सेवाओं में उनके भविष्य के योगदान के लिए शुभकामनाएँ देती हैं।