
✍️रवि शर्मा
लखनऊ:- रेलवे जमीन पर चल रहा अवैध टैम्पो स्टैंड चारबाग रेलवे स्टेशन के दक्षिणी हिस्से मे आखिर किसके संरक्षण मे चल रहा है टैम्पो स्टैंड, ज्ञात यंहा चल रहे टैम्पो स्टैड रेलवे के कुछ लोग मोटी रकम वसूल कर चलवा रहे है।
जिसके कारण टैम्पो के ड्राइवर मनमानी करते हैं सात सवारी वाले टैम्पो में ग्यारह सवारी बैठाकर चल रहै आठ सवारी पिछले हिस्से मे तीन सवारी ड्राइवर वाली सीट पर आगे, मजबूर सवारी कों वहां अन्य साधन न मिलने से टैम्पो से ही जाना पड़ता हैं, ज्ञात हों बंगला बाजार, बिजनौर जाने वाले लोंगो कों चारबाग से सीधा साधन न मिलने से पुल पार कर इस स्टैंड पर पहुंचना होता हैं जहाँ टैम्पो के अलावा कोई साधन नहीं हैं सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओ एंव अक्सर होने वाली परीक्षा मे शामिल परिक्षारथी को होती है, इस सन्दर्भ मे आर टी ओ अधिकारी भी मुकदर्श्क हैं, क्योंकि जानते हुए कि अनफिट टैम्पो से सवारी ढोई जा रहीं हैं कोई कार्यवाही नहीं कर रहें हैं, सम्बंधित मंत्री से अनुरोध है संज्ञान में लेकर बंगला बाजार, बिजनौर यात्रियों के लिए चारबाग से सीधी बस सेवा शुरू करें।