लखनऊ:- पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस टीम व थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा 12 नफर साइबर ठगो को आज दिनांक 19.10.2024 को समय 01.15 बजे सेक्टर 18 वृंदावन योजना के स्थित एवरेस्ट एनक्लेव के टावर नंबर 01 के फ्लैट नंबर 201 से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 11 लैपटॉप भिन्न-भिन्न कम्पनी के, 07 लैपटॉप चार्जर, 01 टैबलेट कंपनी सैमसंग 02 एयरफाइबर यूनिट, 02 राउटर भिन्न-भिन्न कंपनी, 05 हेडफोन, 02 माउस, 17 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया व 12 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस टीम व थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 12 नफर साइबर ठगों- 01-चंदन उर्फ रिक्की पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर उम्र करीब 40 वर्ष निवासी-169/23 शास्त्री नगर थाना काकादेव जनपद कानपुर नगर 02-मोहन श्याम शर्मा पुत्र गयाशीराम शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम/पोस्ट/थाना जुरैरा जनपद भरतपुर राजस्थान 03-उत्कर्ष गोल्ड स्मिथ पुत्र धर्मेश वर्मा उम्र 33 वर्ष वासी 542/020/1766 बजरंग नगर न्यू हैदरगंज नियर कैंबेल रोड थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ 04-नीरज कुमार पुत्र स्व0 राम सेवक उम्र करीब 33 वर्ष निवासी ग्राम/पोस्ट अजीत पुर थाना खीरों जनपद रायबरेली 05-करन सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी 05 शाहनज़ब रोड थाना हजरतगंज लखनऊ 06-तरुण गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी D 04 इंडस्ट्रियल एरिया थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर 07-नीरज पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय उम्र 27 वर्ष निवासी RZ 138/1 दुर्गा पार्क गली नंबर 03 द्वारका सेक्टर 01A थाना पाल ममंगलापुरी दिल्ली 08-सिद्धार्थ कश्यप पुत्र बालकराम उम्र 24 वर्ष निवासी 1604 आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा 09-रितुराज गुप्ता पुत्र राजेश कुमार गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी 538K/456/81 शिवपुरम त्रिवेणीनगर 03 थाना अलीगंज लखनऊ 10-सोमनाथ सिंह पुत्र विजय भान सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम हुजूरपुर थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच 11-विराट कुमार पुत्र राजेंद्रराम उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम दिग्धी पोस्ट बसीला थाना कोतवाली नगर जनपद चंदौली 12-रामजनक पुत्र हीरालाल उम्र 49 वर्ष निवासी लटेरा पोस्ट ऊंजी थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को आज दिनांक 19.10.2024 को समय 01.15 बजे गिरफ्तार करते हुए।
उनके कब्जे से 11 अदद लैपटॉप भिन्न-भिन्न कम्पनी के, 07 अदद लैपटॉप चार्जर, 01 अदद टैबलेट कंपनी सैमसंग 02 अदद एयर फाइबर यूनिट, 02 अदद राउटर भिन्न-भिन्न कंपनी, 05 अदद हेडफोन, 02 अदद माउस, 17 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।
जिनके द्वारा विदेशी नागरिकों (यूएस/कनाडा) के लैपटाप / कम्प्यूटर सिस्टम पर साफ्टवेयर में पॉपअप ऐरर/बग देकर कस्टमर के सिसेटम में रुकावट पैदा की जाती थी जिसके बाद कस्टमर की स्क्रीन पर एरर शो करता था, तब विदेशी नागरिकों द्वारा उन नंबर पर काल कर इन लोगो से सम्पर्क कर उनके कम्प्यूटर का एक्सिस एल्ट्रा विवर एप्लीकेशन के माध्यम से सिस्टम एरर फिक्श करने के नाम पर उनके बैंक एकाउन्ट से क्रिप्टोकरेन्सी / गिफ्ट कार्ड के माध्यम से लाखों रुपया प्रतिदिन हड़प रहे था।
इस समय भी वह सब लोग कम्प्यूटरो पर इन्टरनेट के जरिये एजेंट/कॉलरों के माध्यम से विदेशी नागरिको से वार्ता एंव धोखा धड़ी कर उनके रुपये ठगते थे। फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु.अ.सं. 716/2024 धारा 319 (2)/ 318(4)/316(2)/338/336(3)/340(2)/61(2)/111 बीएनएसव 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत कर मुकदमा उपरोक्त की विधिक कार्यवाही अलग से कि जा रही है।
अपराध कारित करने का तरीकाः-
अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा विदेशी नागरिकों के लैपटाप कम्प्यूटर सिस्टम में साफ्टवेयर में पॉपअप ऐरर/बग देकर विदेशी कस्टमर के सिस्टम में रुकावट पैदा की जाती थी जिसके बाद कस्टमर की स्क्रीन पर पॉपअप एरर शो करता था, तब विदेशी कस्टमर द्वारा कॉलिंग साफ्टवेयर (X-LITE) पर काल कर हम
लोगों से सम्पर्क करते थे यदि बातचीत के दौरान कॉल डिसकनेक्ट हो जाती थी तब हम लोग eyeBeam साफ्टवेयर के माध्यम से विदेशी कस्टमरों से पुनः सम्पर्क कर के उनके कम्प्यूटर का एक्सिस एल्ट्रा विवर एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त कर पॉपअप ऐरर/बग हटा देते थे तथा इसके अतरिक्त अन्य प्रकार से दबाव डालकर व बातों में फंसा कर विदेशी कस्टमरों से गिफ्ट कार्ड/क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से लाखो रुपया प्रतिदिन हड़प रहे थे तथा इन गिफ्ट कार्ड को रिडीम करने के लिए अपने अन्य साथियों को टेलीग्राम के माध्यम से भेज देते थे तथा वह लोग गिफ्ट कार्ड को रिडीम कर पैसा प्राप्त कर हम लोगो को हमारा हिस्सा पहुंचा देते थे।
अभियुक्तगण का नाम व पता –
01-चंदन उर्फ रिक्की पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर उम्र करीब 40 वर्ष निवासी-169/23 शास्त्री नगर थाना काकादेव जनपद कानपुर नगर
02-मोहन श्याम शर्मा पुत्र गयाशीराम शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम/पोस्ट/थाना जुरैरा जनपद भरतपुर राजस्थान
03-उत्कर्ष गोल्ड स्मिथ पुत्र धर्मेश वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी 542/020/1766 बजरंग नगर न्यू हैदरगंज नियर कैंबेल रोड थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ
04-नीरज कुमार पुत्र स्व० राम सेवक उम्र करीब 33 वर्ष निवासी ग्राम/पोस्ट अजीतपुर थाना खीरों जनपद रायबरेली 05-करन सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी 05 शाहनज़ब रोड थाना हजरतगंज लखनऊ
06-तरुण गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी D 04 इंडस्ट्रियल एरिया थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर 07-नीरज पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय उम्र 27 वर्ष निवासी RZ 138/1 दुर्गा पार्क गली नंबर 03 द्वारका सेक्टर 01A थाना पाल ममंगलापुरी दिल्ली
08-सिद्धार्थ कश्यप पुत्र बालकराम उम्र 24 वर्ष निवासी 1604 आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा
09-रितुराज गुप्ता पुत्र राजेश कुमार गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी 538K/456/81 शिवपुरम त्रिवेणीनगर 03 थाना अलीगंज लखनऊ
10-सोमनाथ सिंह पुत्र विजय भान सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम हुजूरपुर थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच
11-विराट कुमार पुत्र राजेंद्रराम उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम दिग्धी पोस्ट बसीला थाना कोतवाली नगर जनपद चंदौली
12-रामजनक पुत्र हीरालाल उम्र 49 वर्ष निवासी लटेरा पोस्ट ऊंजी थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
बरामद माल का विवरण –
> 11 अदद लैपटॉप भिन्न-भिन्न कम्पनी के
> 07 अदद लैपटॉप चार्जर,
> 01 अदद टैबलेट कंपनी सैमसंग
> 02 अदद एयर फाइबर यूनिट,
> 02 अदद राउटर भिन्न-भिन्न कंपनी,
> 05 अदद हेडफोन
> 02 अदद माउस
> 17 अदद मोबाइल फोन
अभि० गणों का आपराधिक इतिहास –
समस्त अभि०गणो के आपराधिक इतिहास का पता अलग से लगाया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्र0नि0 श्री ब्रजेश चन्द्र तिवारी थाना पीजीआई लखनऊ।
2. निरीक्षक अमित कुमार सिंह थाना पीजीआई लखनऊ।
3. उपनिरीक्षक विकाश कुमार तिवारी, थाना पीजीआई लखनऊ।
4. उपनिरीक्षक अमर प्रजापति, थाना पीजीआई लखनऊ।
5. उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव, थाना पीजीआई लखनऊ।
6. हेडकांस्टेबल रामू यादव, थाना पीजीआई लखनऊ।
7. हेडकांस्टेबल आशुतोष सिंह, थाना पीजीआई लखनऊ।
8. हेडकांस्टेबल मनोज कुमार, थाना पीजीआई लखनऊ।
9. कांस्टेबल इकरार बाबू, थाना पीजीआई लखनऊ।
10. कांस्टेबल तरनजीत सिंह, थाना पीजीआई लखनऊ।
11. कांस्टेबल समर सिंह थाना पीजीआई लखनऊ।
थाना साइबर क्राइम टीमः-
1-निरीक्षक बृजेश कुमार यादव प्रभारी थाना साइबर क्राइम 2-30नि0 गुलाम हुसैन थाना साइबर क्राइम
सर्विलांस टीम पूर्वी जोन –
1 . SI सतीश कुमार, प्रभारी सर्विलांस टीम पूर्वी जोन
– HC मनोज कुमार सिंह सर्विलांस टीम पूर्वी जोन 2
2.HC हरि किशोर, सर्विलांस टीम पूर्वी जोन
3. आरक्षी अजय कुमार, सर्विलांस टीम पूर्वी जोन
4-महिला आरक्षी शिल्पी पाण्डेय सर्विलांस टीम पूर्वी जोन
5-आरक्षी विमल कुमार, सर्विलांस टीम पूर्वी जोन
6- आरक्षी राहुल पाण्डेय सर्विलांस टीम पूर्वी जोन
7- आरक्षी विशाल कुमार सर्विलांस टीम पूर्वी जोन
8-आरक्षी सचिन तोमर सर्विलांस टीम पूर्वी जोन