श्रद्धा के साथ हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
बांदा। शहर मे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। जगह-जगह गणपति बप्पा की रखी गई प्रतिमाओं का सवेरे से विधि विधान से पूजन हुआ और इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने केन नदी मे विसर्जन किया। विसर्जन के चलते शहर के अंदर वाहनों के मार्ग मे जिला प्रशासन ने बदलाव किया था। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। इसी प्रकार तिंदवारी कस्बे में श्रीगणेश महोत्सव की धूम रही। प्रेम नगर में हवन-पूजन के साथ भंडारा हुआ बैंक ऑफ बड़ौदा के पास में स्थापित मूर्ति का पूजन-अर्चन के बाद में रिद्धि-सिद्धि व बुद्धि के दाता भगवान श्रीगणेश का छप्पन भोग लगाया गया। रजत गजानन सेवा समिति के प्रेम नगर पंडाल में श्रीगणेशोत्सव में गुरुवार दोपहर हवन-पूजन, कन्या भोज व भंडारा हुआ। आरती में अध्यक्ष रजत गुप्ता शिवम, शुभम, अर्पित रामसागर, अभय प्रताप सिंह, सोनू ,संजय सोनी, शामिल रहे। समिति ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर गणेश प्रतिमा का विसर्जन काले शहीद बाबा तालाब में किया जाएगा। कस्बे के ही संतोषी नगर में के रामलीला मैदान में सिद्धिविनायक आराधना समिति द्वारा मनाये जा रहे 18 वें गणेश महोत्सव में सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भक्तिमयी आर्केस्ट्रा पार्टी कानपुर के उत्कर्ष कलाकारों ने समस्त दर्शक भक्तगणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भगवान शंकर, माता पार्वती की भक्ति संगीत से ओत-प्रोत झांकियां ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी आनंदस्वरूप द्विवेदी, श्याम जी गुप्ता, रमेशचंद्र गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल गुप्ता, बिल्लू, रामबाबू सोनी, सभासद अभिलाष गुप्ता, संदीप गुप्ता अध्यापक, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता सोनू, विनोद गुप्ता माही, अनिल सक्सेना, श्यामू गुप्ता साहित्य बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।