
लखनऊ: योगी सरकार में महिला पुलिस सुरक्षित नहीं है, महिलाएं क्या खाक सुरक्षित रहेंगी? उत्तर प्रदेश में हो रही लगातार घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश माफिया से मुक्त होते ही महा माफिया के चपेट में आ गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात महिला दारोगा का उसके ही घर से दो लोगों ने अपहरण कर लिया। महिला को उसके घर के बाहर से दो युवकों ने जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और फिर उससे दो कागजों पर हस्ताक्षर करवाए। साथ ही पिछले दिनों महिला द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमें के मुख्य आरोपी अंशुमान पांडे से समझौता करने को लेकर भी धमकाया।
आपकों बता दें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात एक महिला दारोगा को किडनैप कर धमकी दी गई। दरअसल, बीबीडी थाने में तैनात महिला दारोगा ने लखनऊ के हजरतगंज महिला थाने में प्रयागराज के हंडिया निवासी अंशुमान पांडे नामक युवक पर मुकदमा दर्ज कराया था। अब बताएं जब राजधानी में महिला नहीं सुरक्षित है, बाकी जिलों में क्या खाक सुरक्षित होंगी और वो भी महिला दरोगा…..