वाराणसी
Trending
काशी विश्वनाथ मंदिर से अर्द्धांगिनी माता माँ विशालाक्षी को 16भव्य श्रृंगार की सामग्रियां भेजी गई –

✍️ नवीन तिवारी –
वाराणसी:- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने गुरुवार को एक बार फिर नई परंपरा की नींव रखी। चैत्र नवरात्रि में न्यास ने बाबा विश्वनाथ की अर्द्धांगिनी माता विशालाक्षी को पूरे नवरात्रि साड़ी, सौंदर्य प्रसाधन के साथ भोग भेजा था। भाद्रप्रद के कृष्ण पक्ष की तृतीया को माता का जन्मोत्सव मनाया जाता है। आज भी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने शंख और डमरू के वादन के बीच माता के दरबार में साड़ी, सौंदर्य प्रसाधन और भोग भेजा। जन्मोत्सव पर मीरघाट स्थित मंदिर और माता का भव्य श्रृंगार किया गया है।