8 साल की बच्ची से दरिंदगी की कोशिश, घर पर अकेली थी बच्ची…

8 साल की बच्ची से दरिंदगी की कोशिश, घर पर अकेली थी बच्ची…
नागौर: मकराना में 8 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत और बलात्कार के प्रयास का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने नामजद आरोपी के खिलाफ मकराना थाने में शिकायत दर्ज कराई !
मां ने शिकायत में बताया- वह सब्जी लेने बाजार गई थी, तब उसकी 8 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी. इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला एक युवक, जो पड़ोस में काम करता था, बच्ची के घर में घुस आया. उसने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कीं, उसके कपड़े फाड़े और बलात्कार का प्रयास किया. बच्ची किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकली.
शाम करीब 5 बजे जब बच्ची की मां घर लौटी, तो उन्होंने बच्ची को उसकी मौसी के घर छोड़ा. बच्ची की चुप्पी और सहमी हालत देखकर मौसी ने उससे पूछताछ की, तब घटना का खुलासा हुआ. मौसी ने पूरी बात बच्ची की मां को बताई, जिसके बाद मां मकराना थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र जैन मकराना थाने पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली. जैन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी !