बुंदेलखंड

मतदाता पंजीकरण मेला कार्यक्रम का शुभारम्भ

बांदा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियत कार्यक्रम के अनुसार जनपद के अन्तर्गत आने वाली समस्त विधानसभा यथा 232-तिंदवारी, 233-बबेरू, 234-नरैनी, 235-बांदा, अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 27.10.2023 को समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों एवं पदाभिहित स्थलों(मतदान केन्द्रो) में करा दिया गया है । तथा जिला स्तर पर मतदाता पंजीकरण मेला कार्यक्रम का शुभारम्भ राजादेवी डिग्री कालेज बांदा में कराया गया। इसी प्रकार समस्त उप जिलाधिकारी / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र के डिग्री कालेज में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।

अर्हता दिनांक 01.01.2024 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 27.10.2023 से 09.12.2023 के मध्य 06 विशेष अभियान तिथिया यथा04 नवम्बर, 2023 (शनिवार), 05 नवम्बर, 2023 (रविवार), 25 नवम्बर, 2023 (शनिवार), 26 नवम्बर, 2023 (रविवार),  02 दिसम्बर, 2023(शनिवार) एवं  03 दिसम्बर, 2023 (रविवार) को आयोग द्वारा निर्धारित की गयी है ।

अतः सभी अर्ह नागरिकों से अपील की जाती है कि कृपया विशेष अभियान की तिथियों में अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदाता सूची का निरीक्षण कर सकते है । यदि किसी अरह मतदाता जो 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का हो, परन्तु उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज न हो तो वह प्रारूप-6 में अपना आवेदन सम्बन्धित पदाभिहित स्थल पर नियुक्त पदाभिहित आफिसर / बूथ लेविल अधिकारी के समक्ष अथवा सम्बन्धित क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय / मतदाता पंजीकरण केन्द्र में प्रस्तु कर सकता है ।

इसी प्रकार किसी भी सम्मिलित नाम के विरूद्ध कोई आपत्ति हो तो प्रारूप-7 पर आवेदन दिये जा सकते है यदि किसी मतदाता के नाम में सम्बन्धित किसी प्रविष्टि में कोई त्रुटि हो तो उसे शुद्ध कराने या स्थान परिवर्तन हेतु प्रारूप- 8 में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है । बेवसाइट www.ceouttarpradehs.nic.in या https://voter.eci.gov.in/ या वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके भी आनलाइन आवेदन कर सकते है और अपना नाम मतदाता सूची में सर्च करके देख सकते है ।

आवेदन के प्रारूप, सम्बन्धित तहसीलदार के कार्यालय एवं समस्त पदाभिहित स्थलों पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारी / बीएलओ तथा जिला निर्वाचन कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है । प्रेस से छपे हुए, फोटो स्टेट फार्म भी प्रयुक्त किया जा सकते है किन्तु उनका प्रारूप सरकारी प्रारूप से भिन्न न हो ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page