स्वतंत्र दिवस के अवसर पर एबीवीपी ने नौनिहालों को बताया आजादी के पीछे का संघर्ष तथा वितृत की पठन- पठान व खाद्य सामग्री –

लखनऊ:- आज 15 अगस्त आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ दक्षिण जिले के सेवा फॉर सोसाइटी ( SFS ) आयाम द्वारा विभिन्न स्थानों पर सेवा अभियान चलाया गया, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत प्रवासी प्रदेश मीडिया संयोजक विकास तिवारी प्रवास हुआ।
जिसमें कैंट जिले की संयोजक अंशिका सिंह के संयोजन में आस पास की बस्तियों में जाकर छोटे छोटे नौ निहालो के बीच जाकर उन्हें एकत्रित कर आजादी की खातिर अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त कराने वाले वीर सपूतों के बारे में छोटे छोटे बच्चों बताया गया।
सेवा फॉर सोसाइटी की दूसरी श्रृंखला में लखनऊ दक्षिण जिले के आलमबाग नगर में भी बस्तियों में नौ निहालो को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खाद्य पदार्थ एवं पठन पाठन की सामग्री वितरित की गई ।
प्रांत प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में बच्चों को आजादी के बारे में बताते हुए प्रदेश मीडिया संयोजक विकास तिवारी ने बच्चों को जनजातीय गौरव भगवान बिरसा मुंडा के जीवन संघर्षों के बारे में प्रकाश डाला।
इस अवसर पर लखनऊ दक्षिण जिले की जिला संगठन मंत्री पुष्पा गौतम,जिला संयोजक अंशिका सिंह, कैंट नगर मंत्री माधुरी तिवारी,नगर सह मंत्री देव राज कृष्ण,आर्यन गोयल,नगर एसएफएस संयोजक कोमल,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।