उत्तर प्रदेश
Trending
सावन सोमवार;रामलिलहा बाबा मठ चौथे सोमवार को 101 पौधों का रोपण कर 51 सुंदर कांड का पाठ संपन्न हुआ –

बलिया:- रेवती थाना अंतर्गत पोस्ट गायघाट, ग्राम पचरूखा स्थित शिव मंदीर (ठाकुर बाड़ी) में रामलिलहा बाबा मठ पर सावन के आखिरी,चौथे सोमवार को हर वर्ष की भाँति महंत प्रताप नारायण दास के नेतृत्व में
महाप्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। महंत प्रताप नारायण दास द्वारा रुद्राभिषेक –
5000 साधु और श्रद्धालुओं को भोजन कराया। 101 पौधों को रोपण हुआ, 51 सुंदर कांड का पाठ विधि – विधान से संपन्न हुआ।
महंत प्रताप नारायण दास ने बताया – हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी विधि – विधान से सावन का सोमवार संपन्न हुआ।