Uncategorized

चित्रकूट पुलिस ने पति-पत्नी को मिला दिया क्षेत्र में प्रशंसा

 चित्रकूट पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम द्वारा आपसी परिवारिक झगडे को समाप्त कराकर 01 परिवार में सुलह कराते हुए परिवार को टूटने से बचाया ।

           आवेदिका  गुडिया देवी पत्नि राजेन्द्र कुमार निवासी ग्राम पटियाजप्ती थाना पहाड़ी द्वारा अपने  पति राजेन्द्र पुत्र शिवचरन व ससुरालीजन पर घरेलु हिंसा, गाली गलौज करना तथा घर में न रहने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र को निर्देशित किया गया। परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी उ0नि0  गुड्डी देवी एवं नियुक्त महिला आरक्षी महिला आरक्षी सुरुचि चौधरी द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें पुलिस कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया गया । दोनों पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई झगड़ा न करने तथा परिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी । आपसी सुलह होने पर दोनों पक्षों  ने एक दूसरे को फूल माला पहना कर मुँह मीठा कराकर को साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी। इसको लेकर क्षेत्र में चित्रकूट पुलिस की  जबरदस्त सराहना हो रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page