
लखनऊ:- लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बहुप्रतिक्षित अटल नगर व सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना लॉन्च की है। इनकी बुकिंग शनिवार से शुरू गई है। दोनों योजनाओं में वन बीएचके व टू बीएचके के 2568 फ्लैट्स होंगे। इनकी कीमत आम आदमी की आय वाले लोगों के बजट में होगी।
दिवाली से पहले लखनऊ के लोगों के लिए खुशखबरी है। एलडीए ने दो बड़ी हाउसिंग स्कीम लॉन्च की हैं, जिसमें 9.82 लाख से शुरू होकर 10.70 लाख रुपए तक में लोग अपना घर खरीद सकते हैं। ये स्कीमें खास तौर पर मिडिल क्लास और लोअर इनकम ग्रुप के लिए तैयार की गई हैं। इसमें एक योजना मुख्तार अंसारी के परिवार के कब्जे से खाली करवायी गई जमीन पर बनी है।
अल्प आय और मध्यम आय वर्ग के लिए आवासीय योजना लॉन्च
अटल नगर पारा व सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना डालीबाग की बुकिंग आज से तीन नवंबर तक
आवास के लिए करा सकते आनलाइन पंजीकरण
डालीबाग योजना में निर्मित 72 ईडब्ल्यूएस भवन 10.70 लाख में मिलेंगे
देवपुर पारा की अटल नगर आवासीय योजना में वन बीएचके, टू बीएचके के 2496 फ्लैटों की कीमत 9.82 लाख से शुरू।
दूसरी योजना देवपुर पारा में अटलनगर आवासीय योजना के नाम से शुरू की जा रही है। इस प्रोजेक्ट में 15 टावर बनाए जा रहे हैं, जिनमें 12 से 19 मंजिलें हैं। कुल 2,496 फ्लैट हैं। 4 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। घरों का आवंटन लॉटरी के जरिए किया जाएगा।
कहां-कहां मिलेंगे फ्लैट ?
डालीबाग में मुख्तार अंसारी के कब्जे खाली करवाई गई जमीन पर एलडीए ने सरदार वल्लभभाई पटेल योजना को लॉन्च किया है। यह स्कीम उस ज़मीन पर बनाई गई है, जो कभी माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे में थी। अब यहां ग्राउंड +3 फ्लोर के कुल 3 ब्लॉक में 72 फ्लैट तैयार किए गए हैं। ये योजना बालू अड्डा, 1090 चौराहा, हजरतगंज जैसे इलाकों से बस 5-10 मिनट की दूरी पर है। इसमें 36.65 वर्गमीटर के फ्लैट है। जिनकी कीमत 10.70 लाख रुपए है। वही फ्लैट में साफ पानी, बिजली, सिक्योरिटी और टू-व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था होगी।
देवपुर पारा में अटलनगर आवासीय योजना को शुरू किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में 15 टावर बनाए जा रहे हैं, जिनमें 12 से 19 मंजिलें होंगी। कुल फ्लैट 2,496 है। जिसमें 1BHK: 1,832, 2BHK: 664 फ्लैट शामिल है। इनका साइज 30 से 54.95 वर्गमीटर तक का है। जिसकी कीमत 9.82 लाख रुपए से शुरू होगी। less