राहुल की वजह से संविधान की बात कर रही भाजपा’, विपक्ष का आरोप –

दिल्ली:- ‘राहुल की वजह से संविधान की बात कर रही भाजपा’, विपक्ष का आरोप; भाजपा बोली- उनका मकसद इसे बर्बाद करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम को लोकसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए अपने भाषण में कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला। अब प्रधानमंत्री के भाषण पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी भी शुरू हो गई हैं।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने लोकसभा में दिए अपने भाषण में गांधी परिवार पर संविधान को कमजोर करने और राजनीतिक हित के लिए बार-बार संविधान में संशोधन करने का आरोप लगाया।
संजय राउत ने पीएम मोदी के दावे पर उठाए सवाल –
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति उनकी जीरो टोलरेंस की नीति है। इसे लेकर जब शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘उन्हें (पीएम मोदी) अजित पवार को पार्टी से हटाना चाहिए..एकनाथ शिंदे, सबसे भ्रष्ट नेताओं में से एक हैं। उन्हें अपने आप से पूछना चाहिए कि वे कितने भ्रष्ट नेताओं से घिरे हुए हैं। वे अदाणी को झेल रहे हैं और वे जीरो टोलेरेंस की बात कर रहे हैं! प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वो कभी नहीं करते।’
‘प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्रियों के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया’
कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रधानमंत्री के भाषण पर कहा कि ‘मैंने उनके 11 संकल्पों के बारे में पढ़ा है, वो सब झूठ है। वे 2014 से ही ये बातें कर रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ। प्रधानमंत्री ने कल बहुत बड़ा झूठ बोला कि कांग्रेस यूनिट सरदार पटेल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती थीं, लेकिन इसे लेकर कभी चुनाव ही नहीं हुए। गांधी जी ने पहले ही प्रधानमंत्री का चयन कर लिया था। सरदार पटेल भी नेहरू को अपना नेता मानते थे और उनका बहुत सम्मान करते थे। लेकिन प्रधानमंत्री ने तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया। सरदार पटेल ने आरएसएस के खिलाफ सख्त रुख अपनाया। संघ पर प्रतिबंध भी कांग्रेस की उदार नीतियों की वजह से ही खत्म हुआ। सबसे गलत बात ये रही कि प्रधानमंत्री ने संसद में कल पूर्व प्रधानमंत्रियों को पापी कहा। उन्होंने कहा कि उन्होंने संविधान में संशोधन करके खून चख लिया था….क्या ये एक प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए शब्द हैं?’