यूपी में 22 जनवरी को बंद रहेंगी मांस मदिरा की दुकानें,जारी हुआ आदेश –

लखनऊ:– 22 जनवरी देश के लिए बहुत खास बनने वाली है। इस दिन रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एतिहासिक समारोह होगा। समारोह की तैयारी सरकार और मंदिर ट्रस्ट ने मिलकर की है।इस दिन सुरक्षा व्यवस्था काफी दुरुस्त है।इसे लेकर योगी सरकार ने हाल ही एक फैसला लिया है कि इस दिन पूरे उत्तर प्रदेश में मांस और मदिरा की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान किया है।योगी सरकार ने इस दिन सभी सरकारी कार्यालय और स्कूलों में छुट्टी रहने के आदेश दिए हैं।लोगों का मानना है कि इसके पीछे का कारण है ये दिन काफी शुभ है इसलिए राज्य में कोई भी ऐसा कार्य न हो।इस लिए योगी सरकार ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन यूपी में मांस और मदिरा की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।
बता दें कि योगी सरकार ने अयोध्या आने वाले लोगों के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था कराई है।अयोध्या में 20 तारीख से बाहरी लोगों के आवागमन बंद हो जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर में रामलला का गृह प्रवेश हो गया है। आज भगवान का जलाधिवास और गंधाधिवास हुआ। साथ ही आज लगभग 20 प्रकार के पूजन हुए। इसके लिए संकल्प का मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 20 से 1 बजकर 28 मिनट तक था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यजमान प्रतिनिधि डॉ.अनिल मिश्रा अपनी पत्नी ऊषा मिश्रा के साथ पूजन की सभी विधि के साथ किया। वहीं आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित की अगुवाई में 121 आचार्य भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन करवा रहे।