Uncategorized

मदनी मस्जिद में मुकम्मल हुई तरावीह , फूल- माला पहनाकर किया गया इमाम का इस्तकबाल –

वाराणसी : रमजान पाक का मुबारक महीना चल रहा है. इस पाक महीने में मुस्लिम लोगों के द्वारा रोज़ा रखा जाता है और इबादत भी की जाती है. इस मुबारक महीने में सभी लोग अल्लाह की तिलावत करने में मशगूल रहते हैं. इस पाक महीने में तरावीह पढ़ने की भी रिवाज़ है.रमजान के चांद का दीदार होने के पहले दिन से ही तरावीह पढ़ने की शुरुआत हो जाती है. परंतु सभी मस्जिदों में तरावीह मुकम्मल करने का सिलसिला अलग – अलग दिन का होता है. जिसमे कई मस्जिदों में तरावीह मुकम्मल हो चुकी है, तो वही अशोक विहार कॉलोनी नई बस्ती (भट्टा) में स्थित मदनी मस्जिद की तरावीह मंजला रोजा यानी (चौदवें रोजे) को मुकम्मल हुई.मदनी मस्जिद में तरावीह मस्जिद के इमाम जसीमुद्दीन द्वारा मुकम्मल कराया गया.मुकम्मल तरावीह के बाद मस्जिद के मोतवल्ली अब्दुल कलाम ने मस्जिद में आए हुए सभी नमाजियों का खैर मखदम किया.इस मौके पर मस्जिद के सदर हसन साहब द्वारा इमाम जसीमुद्दीन का फूल – माला पहनाकर ईस्तकबाल किया. वहीं बाहर से आए रब्बानी साहब ने तकरीर किया.उसके बाद अनस रजा ने नबी की शान में नात शरीफ़ पेश किया. इस मुबारक मौके पर मस्जिद परिसर नमाजियों से खचाखच भरी रही.इस दौरान मुख्य रूप से कलाम खान, फिरदौस रजा, सदरे आलम,कमरुद्दीन अंसारी ,सिराजुद्दीन अंसारी ,इकबाल अहमद, जावेद अख्तर, खान साहब आदि लोग उपस्थित रहें.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7275137271

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page