Uncategorized

मण्डल स्तरीय उद्योग बंधु की हुई बैठक

 

बांदा। मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक हुई। आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर गम्भीरता से लेते हुए निस्तारण करायें तथा लाभार्थीपरक योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन बैंको से समन्वय कर पूरा करायें। उन्होने निवेश मित्र पोर्टल में लम्बित यू0पी0एस0आई0डी0सी0, विद्युत से सम्बन्धित समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा करते हुए योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में इंडियन बैंक एवं एसबीआई बैंक में लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कराये जाने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिये। समीक्षा में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पूर्ण पायी गयी। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा को औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में रिक्त भूखण्डों के प्लाट आवंटन के सम्बन्ध में कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये। भूरागढ़ में पानी की समस्या के निराकरण के लिए अधिशाषी अभियंता जलनिगम द्वारा तैयार किये गये आगणन 1.61 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को पुनः जिलाधिकारी के माध्यम से स्वीकृति हेतु पत्र प्रबन्ध निदेशक यूपी सीडा कानपुर को प्रेषित करने के निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ में अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए क्षेत्राधिकारी पुलिस को गस्त बढाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्लोबल इनवेस्टर्स समिटि-2023 में एमएसएमई के अन्तर्गत जीबीसी के लिए तैयार इकाइयों की जानकारी प्राप्त करते हुए शासन की प्राथमिकता के अनुसार इन ईकाइयों को धरातल पर स्थापित कराये जाने हेतु उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण कर उद्योगों को मण्डल के जनपदों में शीघ्र स्थापित कराये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्रामीण आस्थान बांदा के उच्चीकरण के अन्तर्गत जिला औद्योगिक विकास संस्थान के उच्चीकरण्ण हेतु जिला औद्योगिक विकास समिति के मुख्य मार्ग में गेट व सौन्दर्यीकरण हेतु उद्योग निदेशालय द्वारा आगणन 65.26 लाख रुपये के बजट की मांग किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने भूरागढ़ में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना हेतु भूमि चयन किये जाने के लिए उद्यमियों एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को आज ही मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर भूमि चयन की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उद्यमियों की विद्युत, पेयजल एवं अन्य समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जायेगा। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत, जीएमडीआईसी गुरूदेव सहित उद्यमीगण अशोक कुमार गुप्ता, रोहित जैन, मो0 इदरीश, मनोज जैन, मनोज शिवहरे व अन्य उद्यमियों सहित मण्डल स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page