बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

युवक ने लगाई फांसी
बांदा। गिरवां थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत जरर के मजरा छनियापुरवा में शनिवार को युबक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। श्रीपाल पुत्र अयोध्या प्रसाद 24 ने रात के समय जब घर के लोग खाना खाकर बाहर आंगन में सो रहे थे तभी मोका पाकर श्रीपाल ने घर के अंदर खपरैल के नीचे फांसी लगा ली। सुबह जब घर वाले जगे तब अंदर जाकर देखा तो श्रीपाल फांसी पर झूल रहा था। श्रीपाल को इस हालत में देखकर सबके होश उड़ गए। अचानक हुई घटना से घर में कोहराम मच गया। मृतक श्री पाल 3 भाईयो में सबसे छोटा था। आवाज सुनकर पड़ोसी भी एकत्र हो गए। थाना गिरवां पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडीकल कालेज बांदा भेज दिया है।
जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ लूट
बांदा। जन सेवा केंद्र से घर लौट रहे संचालक को गांव के तीन लोगों ने तमंचा लगाकर लूट लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी भाग गए। गिरवां थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत श्योंढा के रहने वाले इस्त्रयाक पुत्र मुस्ताक अहमद ने गिरवा थाने में तहरीर देकर बताया की उसकी जन सेवा केंद्र की दुकान अकबरपुर देवी जी में है। शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे जनसेवा केंद्र को बंद करके बाइक से घर जा रहा था तभी गांव के तिराहे के पास एक मोटरसाइकिल में सवार इकरार खा पुत्र अयूब खा, काले खां और इल्याक खा पुत्रगण आयूब खा निवासी स्योंडा थाना गिरवां उसकी बाइक के समाने गाड़ी लगाकर खड़े हो गए और एक हाथ में तमंचा लहराते हुए सोने की चैन और 28 सौ रुपए छीन लिए और इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम बहुत गांव के विकास कार्यों की जांच कराते हो। इसी दौरान गांव के कई लोग मौके पर आए तो आरोपी तमंचा लहराते हुए भाग खड़े हुए। मामले की जानकारी जब थाना प्रभारी गिरवां राकेश तिवारी से लेने का प्रयास किया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।