बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

लू से बचाव को लेकर कार्यशाला
बांदा। पैलानी तहसील के खप्टिहाकला गांव स्थित परमहंस रणछोड़ दास इंटर कॉलेज में लू के प्रकोप एवं गर्म हवा से बचाव को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि कड़ी धूप में बाहर न निकलें खासकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे के मध्य जितनी बार हो सके पानी पिएं, प्यास न लगे तो भी पानी पिएं, हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहने, धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, छाता धूप का चश्मा जूते और चप्पल का इस्तेमाल करें। यात्रा करते समय अपने साथ पानी रखें। डॉक्टर विनोद कुमार ने कहा कि यदि बाहर निकलना जरूरी हो तो टोपी, गमछा अथवा छाता का इस्तेमाल जरूर करें। किसी भी समस्या के लिए तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। घर में बने पेय पदार्थ लस्सी, नमक, चीनी का घोल, नींबू पानी, छाछ, आम का पना आदि का सेवन करें। कहा कि चाय, काफी जैसे पेय पदार्थ का इस्तेमाल न करें साथ ही नशीले पदार्थ शराब तथा अल्कोहल का सेवन न करें और उच्च प्रोटीन खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बचें। बासी भोजन न करें। इस दौरान डॉ देवेंद्र द्विवेदी, उप प्रधानाचार्य प्रकाश द्विवेदी, प्रवक्ता ज्ञान चंद्र, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह राजपूत, असीम कुमार, रामपाल प्रजापति, अंकिता द्विवेदी, निर्मला शुक्ला, अनिरुद्ध सिंह व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
तालाब में लड़की की डूबने से मृत्यु
बांदा। तालाब में नहाने गए भाई-बहन का पैर फिसलने से दोनो गहरे पानी में चले गए। इसी दौरान बहन की डूबकर मौत हो गयी जबकि मासूम भाई काल के गाल से बच निकला। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोनहुला निवासी जैत सिंह वर्मा पत्नी, बेटी व बेटों के साथ गुरुवार की देर शाम छोटे भाई की ससुराल ग्राम भदेहदू गया था। शुक्रवार की दोपहर 11 वर्षीय किरन 9 वर्षीय छोटे भाई सतीश के साथ घर से कुछ दूर स्थित तगरा तालाब नहाने चले गए। नहाते समय भाई-बहन गहरे पानी में चले गए जिससे किरन की मृत्यु हो गयी। भाई ने दौड़ कर नाना छितानी और पिता जैत सिंह को जानकारी दी। दोनो दौड़ते हुए तालाब में कूद पड़े। करीब आधा घंटे बाद लड़की को खोजकर बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मृतका की मां, पिता एवं ननिहाल के लोगो का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर नायब तहसीलदार मनोहर सिंह ने सीएचसी पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और दैवीय आपदा के तहत परिजनों को चार लाख रुपए की सहायता दिलाने का भरोसा दिया। कोतवाली प्रभारी राजकुमार का कहना है कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।