Uncategorized

बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

 

बांदा। बीते 4 अप्रैल को हुई सड़क दुर्घटना मे घायल दो की उपचार दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। महिला के पति ने अज्ञात चालक के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। बबेरू थाना के रगौली गांव निवासी रामलाल आरख ने गिरवां थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि बीते 4 अप्रैल को लगभग 3ः30 बजे उसकी पत्नी केसी 50 बांदा से ऑटो में खुरहंड निमंत्रण जा रही थी। साथ में जमरेही निवासी नत्थू प्रजापति 55 पुत्र कलुआ व बांदा शहर निवासी मेहंदी हसन के अलावा अन्य कई लोग भी थे। बांदा-इलाहाबाद मार्ग मे महुआ गांव के पहले सामने से आ रही डिजायर कार के अज्ञात चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और रोड किनारे पलट गया जिससे कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी पत्नी केसी व नत्थू प्रजापति की मृत्यु हो गई। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। गिरवां थानाध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर डिजायर कार के अज्ञात चालक के विरूद्ध पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है।

उच्च प्राथमिक विद्यालय मे प्रवेश उत्सव

बांदा। विकास खण्ड बड़ोखर खुर्द के उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणी मे नऐ सत्र के प्रारंभ पर प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम मे वार्षिक परीक्षाफल वितरण तथा कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ। प्रधानाचार्य डॉ शिवप्रकाश सिंह ने कहा कि विद्यालय मे 75 छात्रों ने परीक्षा दी। इसमे 28 छात्रों ने विशेष योग्यता, 31 ने प्रथम श्रेणी, 14 ने द्वितीय श्रेणी तथा 2 छात्रों को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उन्होने कहा कि विद्यालय का परीक्षाफल शत्-प्रतिशत रहा। इससे पूर्व प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षाधिकारी बड़ोखर खुर्द कृष्ण कुमार मिश्र ने किया। उन्होने विद्यालय के प्रयास को सराहनीय बताया तथा छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए इनके उज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर गोरेलाल पाल आरपी, सहायक शिक्षक आदित्य प्रकाश द्विवेदी व निरंजन कुमार चक्रवर्ती, अभिभावक एवं छात्र मौजूद रहे।

शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ दर्जनो तमंचा, बंदूक बरामद

बांदा। लोकसभा चुनाव से पूर्व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही गति पर है। एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर थाना अतर्रा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने भारी मात्रा मे निर्मित व अर्ध निर्मित तमंचे, कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संजय पहले भी अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का संचालन करने मे जेल जा चुका है। बीते 5 अप्रैल की देर रात पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि गोखिया गांव के पास बड़ी नहर के किनारे हार मे कुछ लोग बड़ी मात्रा मे अवैध शस्त्र निर्माण कर रहे हैं। पुलिस टीम ने छापा मारकर गोखिया हार मे ननकी भाऊ अड़ार के पास से दो आरोपियों को शस्त्र बनाते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अवैध असलहे बांदा व आसपास के जिलों मे बिक्री की फिराक मे थे। इनके पास से 9 देशी तमंचा 315 बोर, 6 देशी तमंचा 12 बोर, 1 देशी रायफल 315 बोर, 1 बंदूक 12 बोर, 6 जिंदा कारतूस 315 बोर, 1 अर्ध निर्मित तमंचा 12 बोर, 5 नाल पाइप लोहा व उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों मे संजय पुत्र शिवराम कोरी, विजय बहादुर पुत्र मईयादीप राजपूत निवासी तिंदवारा थाना कोतवाली नगर हैं। इनके ऊपर आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अतर्रा पंकज कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी अनिल कुमार साहू, चौकी प्रभारी कस्बा अतर्रा कृष्ण देव त्रिपाठी व एक दर्जन पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page